छत्तीसगढ़ मे पहली बार जेमिंग के माध्यम से टीम गौरव कुमार साव ने किया चैरिटी

छत्तीसगढ़ मे पहली बार जेमिंग के माध्यम से टीम गौरव कुमार साव ने किया चैरिटी

जगदलपुर। शहर के युवा कलाकार सिंगर राइटर गौरव कुमार साव ने लिया नया पहल जेमिंग के माध्यम वो और उनकी टीम ने दलपत सागर मे जाकर जेमिंग के माध्यम से लोगो का मनोरंजन कर रहे हैं जिनसे प्रभावित होकर काफ़ी युवा उनके साथ जुड़ रहे हैं गौरव काफ़ी समय से बस्तर पर गाने भी बना रहे उन्होंने माँ, नया हिंदुस्तान और ए देश मेरे जैसे गाने बनाये थे जिसे लोगो ने पसंद किया था वो कुछ सालो से नये पहल कर रहे हैं जिनसे युवाओं मे कुछ कर दिखाने का जोश आ रहा हैं।

जगदलपुर मे युवाओं के द्वारा किया गया पहल काफ़ी प्रेरणादायक हैं आप दलपत सागर जाते हैं तो जरूर उनके म्यूजिक सुनिए और इस पहल को सहयोग कीजिये आप सभी को जगदलपुर की तरफ से शुभकामनाएं।