शोकाकुल ध्रुव परिवार के बीच पहुंचे विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव...

शोकाकुल ध्रुव परिवार के बीच पहुंचे विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव...
शोकाकुल ध्रुव परिवार के बीच पहुंचे विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव...

नगरी...सर्व आदिवासी समाज जिला धमतरी एवं तहसील ध्रुव गोंड़ समाज नगरी और जिला राजस्व परिवर्तित वनग्राम संघर्ष समिति धमतरी के जिला मीडिया प्रभारी युवा पत्रकार सुरेन्द्र राज ध्रुव की माता जी का नहावन कार्यक्रम दौरान सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण छ.ग.शासन एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य लखन लाल ध्रुव शोकाकुल ध्रुव परिवार के बीच गृहग्राम राजीव ग्राम दुगली पहुंचे और दुखद घड़ी में परिवार के बीच सम्मिलित होकर सुरेन्द्र राज ध्रुव की माता जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया और परिवार जनों के लिए आदिशक्ति परमपिता बुढ़ादेव से प्रार्थना की शोकाकुल परिवार को दुखद घड़ी को सहनशीलता प्रदान करे।इस दौरान कांग्रेस कमेटी ब्लाक अध्यक्ष भूषण साहू,सरपंच राजकुंवर मंडावी दुगली,पूर्व सरपंच सीताराम नेताम, रामकुमार कोड़ोपी,सुनाराम मरकाम,इन्दुलाल मंडावी,भरत पड़ोटी,जीवन मरकाम, तुलसीराम मरकाम,आगास सलाम,बबलू मंडावी,चमन लाल सोरी,के साथ सामाजिक जन एवं ग्रामीण मौजूद रहे।