अनजान रोड पर अकेले रोते बिलखते 5 वर्ष के बच्चे को डायल 112 ने सकुशल पहुंचाया उसके घर नगर के लोगो व परिजनों ने की पुलिस की सराहना




पंडरिया ,C4 से सूचना मिलने पर रवाना हुई 112 कुकदूर रोड शिशु मंदिर पंडरिया की ओर और देखा कि वहां एक छोटा बच्चा परिवार वालों से बिछड़कर रो- रो कर परेशान था जिससे नाम पता पूछने पर कुछ बता नहीं पाया आसपास के लोगो से पूछताछ करने पर भी परिवार वालों का पता नहीं चला। सिपाही के द्वारा बच्चे को बिस्किट -मिच्चर खिलाया गया साथ ही बच्चे का फोटो व्हाट्सएप ग्रुप हमर पंडरिया में डाला गया कुछ ही मिनटों में व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े बच्चे के टीचर ने जानकारी दी बच्चे का नाम कुलदीप पिता रिखीराम चंद्रवंशी बच्चे का उम्र - 5 साल ग्राम - नयापारा थाना - पांडातराई निवासी बताया गया पते की उचित जानकारी के बाद 112 के सिपाही व चालक के द्वारा त्वरित गुमशुदा कुलदीप को घर ले जाकर उनके पिता - रिखीराम के सुपुर्द किया साथ ही परिजन को समझाइस दिया
डायल 112 के
सिपाही ईश्वर चंद्रवंशी
चालक:- सुरेश चंद्राकर के द्वारा
इस घटना को कुछ ही मिनटों में सुलझाने पर सिपाही व चालक सहित पंडरिया थाना के पूरी टीम को परिजनों व स्थानीय लोगों ने बधाई दी.