5 शिक्षिकाओं ने खाया जहर : शिक्षा विभाग के बाहर प्रदर्शन कर रही 5 शिक्षिकाओं ने खाया जहर…. दो की हालत गंभीर…इस बात को लेकर कर रही थी प्रदर्शन……..

5 शिक्षिकाओं ने खाया जहर : शिक्षा विभाग के बाहर प्रदर्शन कर रही 5 शिक्षिकाओं ने खाया जहर…. दो की हालत गंभीर…इस बात को लेकर कर रही थी प्रदर्शन……..

 

 

कोलकाता 25 अगस्त 2021।पांच शिक्षिकाओं ने राज्य के शिक्षा विभाग के कार्यालय बिकास भवन (Bikas Bhawan) के सामने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. शिक्षकों के संगठन एकमंच के बैनर तले ये शिक्षिकाएं तबादले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही थीं. इसे लेकर पुलिस के साथ इनकी हाथापाई भी हुई. जहर खाकर आत्महत्या करने वाली शिक्षिकाओं को अस्पताल में भर्ती किया गया है.  पश्चिम बंगाल के एक प्राथमिक विद्यालय शिशु शिक्षा केंद्र की पांच अनुबंधित अध्यापिकाओं ने मंगलवार को शिक्षा विभाग के मुख्यालय के बाहर कथित रूप से जहर खा लिया. ये सभी अध्यापिकाएं नौकरी से जुड़ी अपनी मांगों को लेकर शिक्षा विभाग के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहीं थी. सभी को एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

 

 

 

यह घटना विकास भवन के सामने उस समय हुई, जब स्कूल की कुछ संविदा शिक्षिकाएं शिक्षक ओक्या मंच (शिक्षक एकता मंच) के बैनर तले अपने घरों से लगभग 600 से 700 किमी दूर दूर-दराज के क्षेत्रों में उनके कथित स्थानांतरण के खिलाफ आंदोलन कर रही थीं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित शिक्षकों को तितर-बितर करने का प्रयास किया तो पांच महिला शिक्षिकाओं ने जहर की बोतल निकालकर पी लिया.

 

 

 

पुलिस के अनुसार, उनमें से तीन मौके पर ही बेहोश हो गईं. उन्हें तुरंत बिधाननगर उप-मंडल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी हालत बिगड़ने पर दो को एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जबकि अन्य को आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया.

 

 

आत्महत्या का प्रयास करने वाले पांच शिक्षकों सहित कुल 16 लोगों को कथित तौर पर राज्य सचिवालय, नबन्ना के सामने विरोध प्रदर्शन के बाद उत्तर बंगाल स्थानांतरित कर दिया गया है.

 

 

 

 

शिक्षिकाओं ने लगाया है तबादला करने का आरोप

 

 

कथित तौर पर मुर्शिदाबाद के भगवानगोला की शिक्षिका फाजिला का तबादला दक्षिण दिनाजपुर कर दिया गया है. मुर्शिदाबाद से एक और शिक्षक का तबादला जलपाईगुड़ी कर दिया गया है. ज्योत्सना टुडू नाम की शिक्षिका का तबादला मेदिनीपुर से जलपाईगुड़ी कर दिया गया है. शिखा दास का तबादला पूर्वी मिदनापुर से दक्षिण दिनाजपुर कर दिया गया है. पुतुल मंडल नाम के शिक्षक को दक्षिण 24 परगना से कूचाबिहार स्थानांतरित किया गया है. शिक्षकों का कहना है कि पेशेवर शिक्षकों का यह तबादला अनैतिक है. दूसरी ओर, बीजेपी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष अग्निमित्रा पॉल ने पूरी घटना की कड़ी निंदा की है.