CG- 4.5 करोड़ हड़पे: 2132 निवेशकों के साढ़े 4 करोड़ रुपए हड़पे.... 3 चिटफंड कंपनी के 5 डायरेक्टर गिरफ्तार.... राजस्थान और ओडिशा से पुलिस ने पकड़ा.....

5 directors of 3 chit fund companies arrested Police caught from Rajasthan and Odisha 2132 investors grabbed

CG- 4.5 करोड़ हड़पे: 2132 निवेशकों के साढ़े 4 करोड़ रुपए हड़पे.... 3 चिटफंड कंपनी के 5 डायरेक्टर गिरफ्तार.... राजस्थान और ओडिशा से पुलिस ने पकड़ा.....

...

दंतेवाड़ा। चिटफण्ड कंपनी ‘सांई प्रकाश' 'बी.एन. पी. इंडिया' 'एनआईसीएल कंपनियों के डायरेक्टरों की अलग अलग 03 प्रकरणों में कुल 05 डायरेक्टरों की गिरफ्तारी हुई है। कंपनियों के द्वारा जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के निवेशकों को राशि जमा करने पर 06 वर्ष में राशि दो गुना देने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर परिपक्वता तिथि से पूर्व कंपनी बंद कर फरार हो गये थे। 2132 निवेशकों के साढ़े 4 करोड़ रुपए हड़पे थे। सांई प्रकाश ग्रुप ऑफ कंपनी में कुल 212 निवेशकों के द्वारा कुल रकम 91,07,112 रूपये निवेश किया गया था।

"बी. एन. पी. इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनी में कुल 21 निवेशकों के द्वारा कुल रकम 79,07,430 रूपये निवेश किया गया था। निर्मल इन्फाहोम कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी में कुल 1899 निवेशकों के द्वारा कुल रकम 2,67,09,612 रूपये निवेश किया गया था। राज्य में चिटफंड कंपनी के विरुद्ध चल रही कार्यवाही के तारतम्य में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज पी० सुंदर राज (भापुसे) के आदेशानुसार दन्तेवाड़ा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा राजेन्द्र जायसवाल के मार्गदर्शन में जिला दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा चिटफण्ड कंपनियों के विरूद्ध दर्ज 03 अलग-अलग प्रकरणों में कंपनियों के 05 डायरेक्टरों की गिरफ्तारी की गई। 

थाना सिटी कोतवाली दन्तेवाड़ा में दर्ज अपराध कमांक-94 / 2019 सांई प्रकाश ग्रुप ऑफ कंपनी के डायरेक्टर रणविजय सिंह बघेल को भुवनेश्वर (उड़ीसा) से तथा 95 / 2019 बी.एन.पी.इंडिया ग्रुप आफ कंपनी चिटफंड कंपनी के आरोपी डायरेक्टर दयानंद पिता करण सिंह को भरतपुर ( राजस्थान) से तथा थाना गीदम में दर्ज अपराध कमांक-79 / 2019 में निर्मल इन्फ्राहोम कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी के 03 डायरेक्टर क्रमशः हरीश शर्मा, अभिषेक चौहान, प्रबल प्रताप सिंह को भुवनेश्वर (उड़ीसा) से लाकर गिरफ्तार कर माननीय सत्र न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया है।