'गंगाजल' स्टाइल में हुआ दारोगा का सस्पेंशन: बाइक पर निकले SP.... दरोगा बाबू ने रोककर एसपी साहब से मांग ली रिश्वत.... ऑन द स्पॉट कार्रवाई.... 'गंगाजल' वाले 'मंगनी राम' स्टाइल में हुए सस्पेंड......

SP came bike stopped and demanded bribe scene looked like film Gangajal Daroga suspension

'गंगाजल' स्टाइल में हुआ दारोगा का सस्पेंशन: बाइक पर निकले SP.... दरोगा बाबू ने रोककर एसपी साहब से मांग ली रिश्वत.... ऑन द स्पॉट कार्रवाई.... 'गंगाजल' वाले 'मंगनी राम' स्टाइल में हुए सस्पेंड......

....

डेस्क। अभिनेता अजय देवगन की स्टारकास्ट वाली फिल्म ‘गंगाजल’ का दारोगा मंगनी राम वाला सीन वाकई में सच हो गया है। शेखपुरा में तैनात बिहार पुलिस के एक दरोगा जी ने अपने ही जिले के एसपी साहब को रिश्वत के लिए सरेराह रोक दिया। लेकिन जब पता दरोगा जी को चला कि जिससे वो पैसा मांग रहे हैं वो उनके ही कप्तान साहब हैं तो उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई। फिल्म 'गंगाजल' के एक सीन में दिखाया जाता है कि किस तरह जिले के एसपी से ही इलाके की पुलिस घूस मांगती है। कुछ ऐसा ही माजरा बिहार के शेखपुरा जिले में देखने को मिला जहां जिले के एसपी से ही दारोगा घूस मांग बैठा। मशहूर निर्माता निर्देशक प्रकाश झा की फिल्म गंगाजल बिहार की पृष्ठभूमि पर बनी थी। 

 


उसमें अजय देवगन अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने जाते समय सिविल ड्रेस में सड़क पर मजमा लगाकर वसूली कर रहे दारोगा को खड़े खड़े सस्पेंड करते हैं। कुछ ऐसा ही किया है रियल लाइफ में शेखपुरा जिले के SP ने भी। शेखपुरा में वाहनों से वसूली में मस्त दारोगा ने जिले के एसपी की बाइक को भी रोक दिया। अवैध वसूली में व्यस्त अवर निरीक्षक ने जब एसपी को रोका तो एसपी भी चौंक गए। इसके बाद एसपी ने दारोगा को तत्काल सस्पेंड कर दिया। इसके बाद एसपी दारोगा के वसूली स्टाइल को देखते ही भड़क गए। एसपी ने तत्काल खड़े-खड़े दारोगा को सस्पेंड कर दिया। 

 

 

एसपी ने दावा किया कि चांदी पहाड़ से पत्थर और डस्ट लेकर निकलने वाले वाहनों से ये दारोगा लगातार अवैध वसूली कर रहा था। दरोगा रणवीर प्रसाद के  बारे में लोगों ने एसपी से शिकायत की थी। दारोगा को वसूली का भूत ऐसा चढ़ा था कि बाइक सवारों को पुलिस का धौंस दिखाकर सौ पचास वसूल लेता था। शिकायत मिलने के बाद एसपी खुद दरोगा की करतूत देखने के लिए बाइक से निकल पड़े। दरोगा को पकड़ने के लिए एसपी कार्तिकेय शर्मा खुद बिना वर्दी के आम लोगों की तरह बाइक चलाकर पहुंचे थे। दरोगा रणवीर प्रसाद ने बाइक को रोक दिया और पैसे की मांग करने लगा।  दरोगा ने एसपी की बाइक को हाथ देकर रोका और वसूली के लिए हाथ बढ़ाया। एसपी कार्तिकेय शर्मा एक पखवाड़े के अंदर 8 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर चुके हैं।