3 जवान शहीद: आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़,आतंकी हमले में सेना के 3 जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी….
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में शुक्रवार को आतंकवादियों के साथ एनकाउंटर में सेना के तीन जवान शहीद हो गए। मौके पर सेना की अतिरिक्त टुकड़ी को भेजा गया है। पूरे इलाके को घेरकर आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।




3 soldiers martyred: Encounter between terrorists and security forces
जम्मू-कश्मीर 5 अगस्त 2023।जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में शुक्रवार को आतंकवादियों के साथ एनकाउंटर में सेना के तीन जवान शहीद हो गए। मौके पर सेना की अतिरिक्त टुकड़ी को भेजा गया है। पूरे इलाके को घेरकर आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
कुलगाम जिले के हलाण वन क्षेत्र में एनकाउंटर
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के हलाण वन क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने 4 अगस्त को ऑपरेशन शुरू किया. आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में तीन जवान घायल हो गए और बाद में शहीद हो गए. तलाशी अभियान जारी है.’ सेना के अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ वाले इलाके में और ज्यादा फोर्स को भेजा गया है और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है