बिलासपुर,छत्तीसगढ़ के 120 लोगों ने देश में अमन व शांति के लिए दरगाह रहमताबाद,नेल्लोर आंध्र प्रदेश में दुआ के लिए हाथ उठाया...
120 people of Bilaspur, Chhattisgarh raised their hands to pray for peace and harmony in the country at Dargah Rahmatabad




.....
बिरादराआने इस्लाम अस्सलामो अलैकुम... आपको बताते हुए ये बहुत खुशी हो रही है की हर साल की तरह इस साल भी मोहम्मद वसीम कुरैशी चांटीडीह बिलासपुर , छत्तीसगढ़ के जेरे एहतमाम में 120 लोगों का काफिला हजरत ख्वाजा नायब ए रसूल अम्मा जान की दरगाह रहमताबाद शरीफ नेल्लोर आंध्र प्रदेश की ज्यारत के लिए निकला.. पिछले 8 वर्षों से लगातार अलग-अलग जगह की दरगाह की ज्यारत के लिए मोहम्मद वसीम कुरैशी के द्वारा सभी लोगों को इकट्ठा करके एक ग्रुप बना कर ले जाया जाता है,
उसी सिलसिले में साल 2022 का सबसे बड़ा टूर प्रोग्राम दरगाह रहमताबाद शरीफ का बना, जिसमें अलग-अलग जिले जैसे बिलासपुर, कोरबा ,रायगढ़ ,नैला जांजगीर चांपा ,रायपुर ,पेंड्रा, मनेन्द्रगढ, डोंगरगढ़ और भी अलग-अलग जगह के लोग शामिल होकर दरगाह की ज्यारत के लिए निकले. वहां पहुंचकर सब के लिए दुआ मांगा गया, अपने मुल्क में अमन, चैन ,शांति के लिए दुआ किया गया. यह दरगाह बहुत ही प्रसिद्ध है, जो बीमारी लाइलाज होती है जिसका कोई इलाज नहीं होता , इंशाल्लाह यहां आकर लोग सिफा पाते हैं और बीमारियों से निजात पाते हैं जिसका काम रुका रहता है (120 people of Bilaspur, Chhattisgarh raised their hands to pray for peace and harmony in the country at Dargah Rahmatabad)
इंशाल्लाह यहां की दुआ से बिगड़े काम बनते हैं ,इंशाल्लाह आप और आपका परिवार सभी लोग दरगाह की ज्यारत करें और बाबा साहब और अम्मा जान का फैज हासिल करें....