अपने ही स्कूल के नाबालिग छात्रा को व्हाटसएप्प के माध्यम से अश्लील एवं आपत्तिजनक मैसेज भेजकर चैटिंग करने वाला आरोपी शिक्षक गिरफ्तार।




कबीरधाम/जिला कबीरधाम के थाना पिपरिया में दिनॉंक 21/02/2023 को थाना पिपरिया निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराया की मेरी नाबालिग लड़की गांव के शासकीय स्कूल में पड़ती है तथा इसके मोबाईल पर स्कूल के ही शिक्षक कुंजबिहारी हाठिले द्वारा माह दिसम्बर 2022 से फरवरी 2023 के बीच नाबालिग लड़की को मैसेज करते हुए व्हाटसएप्प के माध्यम से गंदी-गंदी अश्लील मैसेज भेजकर छेड़खानी करता हैं इसके टीचर द्वारा जनवरी 2023 में स्कूल के छुट्टी होने के बाद अलग से कमरा में ले जाकर उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ किया है। रिपोर्ट थाना पिपरिया में प्राप्त होने पर थाना प्रभारी पिपरिया के द्वारा रिपोर्ट के आधार पर आरोपी शिक्षक के विरूद्ध अपराध कायम किया गया व तत्काल आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया आरोपी शिक्षक का नाम कुंजबिहारी हाठिले पिता भजराम हाठिले उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 17 रायपुर बायपास रोड़ कवर्धा, थाना कवर्धा जिला कबीरधाम के विरूद्ध थाना पिपरिया में अपराध क्रमांक 79/23 धारा 354, 354 (क), 354 (ख), 509 (ख) भादवि, 8,10,12 पाक्सो एक्ट एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 67(ए) के तहत् अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया तथा विवेचना दौरान पीड़िता के आरोप अनुसार, डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया तथा आरोपी शिक्षक के गिरफ्तारी कार्यवाही कर रिमांड में जेल भेजा गया है।