सिलगेर नए कैंप के विरोध प्रदर्शन से वापस लौटा पति,पत्नी हुई कोरोना पॉजिटिव...नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जा कर उपचार करने की सुकमा जिला प्रशासन की ग्रामीणों से की अपील...

सिलगेर नए कैंप के विरोध प्रदर्शन से वापस लौटा पति,पत्नी हुई कोरोना पॉजिटिव...नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जा कर उपचार करने की सुकमा जिला प्रशासन की ग्रामीणों से की अपील...

जिला सुकमा में श्री सुन्दरराज पी . पुलिस महानिरीक्षक , बस्तर रेंज जगदलपुर ( छ.ग. ) एवं श्री के.एल. ध्रुव पुलिस अधीक्षक सुकमा ( छ.ग. ) के निर्देशन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् दिनांक 10.06 . 2021 को नवीन कैम्प मिनपा थाना चिंतागुफा से कोबरा , सीआरपीएफ , डीआरजी एवं एसटीएफ की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन हेतु ग्राम मिनपा व आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुये थे कि अभियान के दौरान ग्राम मिनपा के पटेलपारा में एक महिला की तबियत खराब होने से गंभीर अवस्था में मिली । उक्त महिला को पुलिस पार्टी द्वारा कोविड के लक्षण को देखते हुए तत्काल कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्वास्थ्य केन्द्र चिंतागुफा लाकर प्राथमिक उपचार किया गया , जहां पर महिला की कोविड टेस्ट कराने से कोरोना पॉजिटिव होना पाया गया और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हेतु जिला चिकित्सालय सुकमा को सूचित किया गया । कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग से ज्ञात हुआ कि उक्त महिला का पति नवीन कैम्प मोकुर ( सिलगेर ) के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने गया था । जिला प्रशासन सुकमा द्वारा ऐसे सभी ग्रामीणों से अपील करती है , जो सिलगेर , मोकुर कैम्प में धरना प्रदर्शन में शामिल हुए हों व सर्दी , खांसी , बुखार से पीड़ित हों तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवायें , कोविड के फैलाव को रोकने के लिए आवश्यक सहयोग करें ।