SDO सस्पेंड : मोबाइल के लिए 21 लाख लीटर पानी डैम से बहने के मामले में कलेक्टर की अनुशंसा पर एसडीओ पर गिरी गाज,देखे आदेश…

मोबाइल के लिए 21 लाख पानी बहाने का आदेश देने वाले एसडीओ आरएल धीवर को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। कलेक्टर प्रियंका शुक्ला की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने ये कार्रवाई की है।

SDO सस्पेंड : मोबाइल के लिए 21 लाख लीटर पानी डैम से बहने के मामले में कलेक्टर की अनुशंसा पर एसडीओ पर गिरी गाज,देखे आदेश…
SDO सस्पेंड : मोबाइल के लिए 21 लाख लीटर पानी डैम से बहने के मामले में कलेक्टर की अनुशंसा पर एसडीओ पर गिरी गाज,देखे आदेश…

SDO Suspend: In the case of flowing 21 lakh liters of water for mobile dam,

रायपुर 31 मई 2023। मोबाइल के लिए 21 लाख पानी बहाने का आदेश देने वाले एसडीओ आरएल धीवर को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। कलेक्टर प्रियंका शुक्ला की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने ये कार्रवाई की है। दरअसल फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास का परलकोट जलाशय में मोबाइल गिर गया था। मीडिया में फूड इस्पेक्टर ने ये बयान दिया था कि उन्हें एसडीओ ने अनुमति पानी बहाने की दी थी।

इधर इस मामले में जब कलेक्टर ने एसडीओ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा तो एसडीओ ने पूरे मामले से ही पल्ला झाड़ लिया। कलेक्टर प्रियंका ने इस मामले में जल संसाधन विभाग के सचिव को कार्रवाई की अनुशंसा भेजी थी, जिसके बाद राज्य सरकार  आरएल धीवर को सस्पेंड कर दिया है। वहीं इंद्रावती परियोजना जगदलपुर में अटैच किया है।