CG- ED Raid: लेबर कमिश्नर दफ्तर और GST भवन में ED का छापा... इंद्रावती भवन पहुंची अधिकारियों की टीम... कई सेक्शन सील... ट्रक में ले गए दस्तावेज.....
ED raid in Labor Commissioner office and GST Bhawan, Team of officers reached Indravati Bhawan




ED raid in Labor Commissioner office and GST Bhawan, Team of officers reached Indravati Bhawan
Raipur: नवा रायपुर के संचालनालय भवन स्थित श्रम आयुक्त के कार्यालय और GST भवन में ED की टीम रजिस्टर और दूसरे दस्तावेज खंगाली। ED की एक टीम ने नवा रायपुर के कैपिटल कॉम्पलेक्स स्थित इंद्रावती भवन में दोपहर के समय दस्तक दी। CRPF जवानों के साथ पहुंचे ED के अधिकारी सीधे श्रम आयुक्त के कार्यालय पहुंचे। उस समय वहां एक बैठक चल रही थी।
ED ने वहां मौजूद अधिकारियों को अपने आने की सूचना दी उसके बाद कार्यालय में किसी का आना-जाना रोक दिया गया। कार्यालय के बाहर गलियारे में सीआरपीएफ के जवान खड़े हो गए। वहीं अधिकारियों ने दस्तावेजों की तलाश शुरू की। बताया जा रहा है, कम्प्यूटर का डाटा भी देखा जा रहा है। ED की एक दूसरी टीम नवा रायपुर में ही स्थित GST भवन पहुंची है। इसकी तीसरी मंजिल पर स्थित कार्यालयों में तलाशी की जा रही है।
वहां भी सीआरपीएफ के जवानों ने कर्मचारियों के आने-जाने पर रोक लगा दी है। ED के अफसरों ने वहां कुछ दस्तावेज मांगे हैं। उनको देखा जा रहा है, उसके अलावा कम्प्यूटर और फोन भी चेक किया जा रहा है। ED ने सोमवार को कांग्रेस नेता सुशील सन्नी अग्रवाल के घर पर छापा मारा था। सन्नी अग्रवाल भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष हैं। इसकी वजह से श्रम आयुक्त कार्यालय में छापे को इससे जोड़ा जा रहा है।
श्रम संचालनालय के कुछ सेक्शन को सील करने की जानकारी आ रही है. जानकारी के मुताबिक श्रम विभाग से एक ट्रक में बड़े पैमाने पर दस्तावेज ले गए हैं.