CG IAS पोस्टिंग : भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के अधिकारियों की नई पदस्थापना आदेश जारी,देखे आदेश…
निर्वाचन आयोग ने IAS बिपीन मांझी को निवार्चन कार्यालय से रिलीव कर दिया है। बिपीन मांझी को निर्वाचन कार्यालय से रिलीव करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा गया था, जिस पर आज ECI की सहमति मिल गयी है। दरअसल IAS बिपीन मांझी को राज्य सरकार ने पिछले दिनों हुए प्रशासनिक फेरबदल में नारायणपुर कलेक्टर बनाया है।




रायपुर, 19 जनवरी, 2024। राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के अधिकारियों की नई पदस्थापना आदेश जारी किया गया है। इसके अंतर्गत श्री नीलेशकुमार महादेव क्षीरसागर , संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही श्री पीएस ध्रुव, संयुक्त सचिव सामान्य प्रशासन विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार संयुक्त सचिव, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग , सदस्य सचिव, पेंशन निराकरण समिति को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यंत संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है।
निर्वाचन आयोग ने IAS बिपीन मांझी को निवार्चन कार्यालय से रिलीव कर दिया है। बिपीन मांझी को निर्वाचन कार्यालय से रिलीव करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा गया था, जिस पर आज ECI की सहमति मिल गयी है। दरअसल IAS बिपीन मांझी को राज्य सरकार ने पिछले दिनों हुए प्रशासनिक फेरबदल में नारायणपुर कलेक्टर बनाया है। नियम के मुताबिक निर्वाचन कार्यालय में पदस्थ अधिकारी को अन्यंत्र भेजने के लिए ECI से अनुमति जरूरी होती है।
इसे लेकर 5 जनवरी को राज्य सरकार की तरफ से IAS बिपीन मांझी को रिलीव करने के लिए पत्र भेजा गया था। जिस पर ECI ने अपनी अनुमति दे दी है। वहीं एक नया ज्वाइंट सीईओ भी अप्वाइंट किया है। ECI की तरफ से भेजे गये पत्र में नीलेश क्षीरसागर को ज्वाइंट सीईओ के साथ ही एडिश्नल सीईओ बनाया गया है। वहीं 2013 बैच के IAS पीएस ध्रुव को ज्वाइंट सीईओ बनाया गया है।