CG छात्र की मौत: स्कूल जा रहे छात्र को मेटाडोर ने मारी टक्कर….मौके पर हुई मौत, 10वीं के छात्र की मौत के बाद लोगों ने लोगों ने किया हंगामा ,घंटो नेशनल हाईवे रहा जाम….

CG छात्र की मौत: स्कूल जा रहे छात्र को मेटाडोर ने मारी टक्कर….मौके पर हुई मौत, 10वीं के छात्र की मौत के बाद लोगों ने लोगों ने किया हंगामा ,घंटो नेशनल हाईवे रहा जाम….

गरियाबंद, 29 अक्टूबर। आज धवलपुर के पास ट्रक की ठोकर से 10वीं के छात्र की मौत हो गई, पुलिस जांच में जुटी है। ट्रक चालक फरार है।शुक्रवार को अपने गांव चिनंदा भाठा से 10वीं का छात्र रितिक रोशन नेताम साईकिल से धवलपुर हाईस्कूल पढऩे आ रहा था। उसी समय पीछे से गरियाबंद की ओर से देवभोग जा रही ट्रक क्रमांक सीजी 04 - एच एक्स 5046 धवलपुर के पास उसे पीछे से ठोकर मारते हुए फरार हो गया। छात्र को गंभीर हालत में उपस्वास्थ केन्द्र लाया गया। छात्र की हालत को देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में ही छात्र की मौत हो गई। गरियाबन्द पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

 

इधर, जैसे ही इस बात की खबर रितिक के स्कूल में पढ़ने वाले लोगों को और गांव के लोगों को लगी। तब सभी घटनास्थल पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। लोगों का कहना है कि हमने कई बार प्रशासन से मांग की कि स्कूल को घटौत में खोला जाए। इससे हमें नेशनल हाईवे की तरफ नहीं आना पड़ेगा। मगर प्रशासन ने हमारी बात नहीं सुनी। आखिरकार आज एक छात्र को अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं ग्रामीणों के विरोध और घटना की खबर प्रशासन को भी दी गई। जिसके बाद प्रशासन की टीम ने लोगों को काफी समझाया, तब जाकर ग्रामीणों ने जाम खोला है। रितिक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है