CG- बेली डांस पर हंगामा VIDEO: विदेशी लड़कियां कर रही थीं बैली डांस, विदेशी लड़कियों के डांस पर बजरंग दल का गिरा 'वज्र', होटल में बंद करवाया इवेंट, आयोजक ने मांगी माफी, देखें डांस VIDEO....
Chhattisgarh belly dance controversy update, foreign girls belly dance Video Chhattisgarh: होटल सयाजी में बैली डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और इसके लिए विदेशी लड़की को बुलाया गया. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बैली डांसर्स के कार्यक्रम को लेकर जमकर हंगामा हुआ. कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के नेताओं ने जमकर हंगामा कर दिया. हंगामा बढ़ने के बाद आयोजकों ने इवेंट बंद कर दिया और आश्वासन देते हुए कहा कि आगे से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे. प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की धक्का-मुक्की भी हुई.




Chhattisgarh belly dance controversy update, foreign girls belly dance Video
Chhattisgarh: होटल सयाजी में बैली डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और इसके लिए विदेशी लड़की को बुलाया गया. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बैली डांसर्स के कार्यक्रम को लेकर जमकर हंगामा हुआ. कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के नेताओं ने जमकर हंगामा कर दिया. हंगामा बढ़ने के बाद आयोजकों ने इवेंट बंद कर दिया और आश्वासन देते हुए कहा कि आगे से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे. प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की धक्का-मुक्की भी हुई.
विदेशी लड़कियां परफॉम कर रही थीं. पिछले कुछ दिनों से होटल में बेली डांस चल रहा था. इस बात की जानकारी जब स्थानीय बजरंग दल कार्यकर्ताओं को हुई तो वो आगबबूला हो गए. कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम को बंद करवाने के लिए स्थानीय थाने में शिकायत की थी. लेकिन जब कार्यक्रम बंद नहीं हुआ तब वो खुद होटल के बाहर जुट गए और कार्यक्रम के विरोध में प्रदर्शन करने लगे. इस हंगामे को देखते हुए होटल प्रबंधन को तुरंत वहां पुलिस बुलानी पड़ी.
इस दौरान पुलिस और बजरंग दल कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हो गई. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि हमने पहले ही होटल वालों से कहा था कि ये इवेंट यहां न कराएं. इस तरह के अश्लील डांस की आखिर जरूरत ही क्या है. हमसे होटल वालों ने कहा था कि वो कार्यक्रम नहीं करवाएंगे मगर इसके बाद भी इवेंट हुआ. बहरहाल इस हंगामे के बाद आखिरकार होटल प्रबंधन को लिखित तौर से यह देना पड़ा कि वो बेली डांस का कार्यक्रम आयोजित नहीं करेंगे.
डांस प्रोग्राम के लिए विदेशों से डांसर्स बुलाई गई थीं. बैटल ऑफ बेली डांसर्स नाम के कार्यक्रम का आयोजन 24 जून से 3 जुलाई तक किया जाना था. आयोजन में लोगों को अरेबियन फूड भी परोसा जा रहा था. रायपुर के कई कारोबारी और घरानों के शौकीनों ने इस कार्यक्रम में बुकिंग भी करवा ली थी. विदेशी लड़कियों को थिरकते देखने के साथ ही अरबी क्यूजीन का आनंद लेने कई रईसजादे पहुंचे थे. बेली डांस या बेलीडांस परंपरागत मध्य पूर्वी नृत्य, विशेषकर रक्स शर्क़ी अरबी का एक पश्चिम में गढ़ा हुआ नाम है.