CG- ट्रेन के सामने कूदा युवक: शादी के 8 महीने बाद छोड़ गई पत्नी... शराबी पति ने की आत्महत्या....

Chhattisgarh News, Young man jumped in front of train, Wife left after 8 months of marriage, Drunken husband committed suicide, Janjgir-Champa

CG- ट्रेन के सामने कूदा युवक: शादी के 8 महीने बाद छोड़ गई पत्नी... शराबी पति ने की आत्महत्या....
CG- ट्रेन के सामने कूदा युवक: शादी के 8 महीने बाद छोड़ गई पत्नी... शराबी पति ने की आत्महत्या....

Chhattisgarh News, Young man jumped in front of train, Wife left after 8 months of marriage, Drunken husband committed suicide

Janjgir-Champa: रेलवे ट्रैक पर युवक की लाश मिली. ट्रेन से कटकर शव दो भागों में बंट गया है. युवक को शराब पीने की बहुत बुरी लत थी, जिसके कारण पत्नी से भी उसका विवाद होता रहता था और इसलिए उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया था. जांजगीर-चांपा जिले के नैला रेलवे स्टेशन से महज 200 मीटर की दूरी पर युवक का शव पटरी पर पड़ा हुआ मिला. जयकिशन साहू (28 वर्ष) ने आत्महत्या कर ली. ग्राम तिलई का रहने वाला जय किशन साहू मजदूरी करता है. 

जय किशन साहू अपने घर में अकेला रहता था. उसके माता-पिता और छोटा भाई कमाने के लिए मुंबई गए हुए हैं. जय किशन की शादी साल 2020 में अकलतरा क्षेत्र के ग्राम नारियरा में हुई थी. उसकी पत्नी महज 8 महीने ही उसके साथ रही, उसके बाद मायके चली गई, जिससे युवक तनाव में रहता था. उसका कहना था कि पति को शराब पीने और नशा करने की बहुत बुरी लत है और वो उसे छोड़ने को तैयार नहीं है. 

 

इधर पत्नी के वापस नहीं आने से युवक परेशान रहता था. फिर उसके ट्रेन से कटने की सूचना मिली. रेलवे ट्रैक पर लाश मिली थी, जिसे पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया था. जिला अस्पताल में जाकर परिजन ने शव की शिनाख्त की. पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.