CG - रात 3 बजे ATM में घुसा युवक: हथौड़ा मारकर कर दिया तहस-नहस, फिर जो हुआ....
Young man entered ATM at 3 o'clock in the night and destroyed it with a hammer




Crime News
मुंगेली। ATM तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया गया है। जरहागांव बस स्टैण्ड में स्थित ATM में रात्रि 3.00 बजे एक व्यक्ति घुसकर हथौड़ा एवं पेचकस की मदद से ATM को तोड़ रहा था। जरहागांव पुलिस रात्रि गश्त पेट्रोलिंग टीम को आते देख आरोपी भागने लगा, जिसे पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पकड लिया गया।
हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पता चला कि इस घटना को अंजाम देने के लिये आरोपी योगेन्द्र सिंह गोड़ ने पहले जरहागांव से मोटर सायकल चोरी किया और चोरी के मोटर सायकल से ATM पहुंचा था। आरोपी द्वारा अपनी पहचान छुपाने के आशय से ATM में लगे सीसीटीवी कैमरा को तोड़ दिया था।
आरोपी योगेन्द्र सिंह गोड़ पिता रामसिंह गोंड़ उम्र 27 साल साकिन शंकर वार्ड मल्हापारा मुंगेली थाना मुंगेली के विरूद्ध थाना जरहागांव में अपराध क्रमांक 167/24 धारा 331(4), 62, 324(4)(5) बीएनएस एवं अपराध क्रमांक 168/24 धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
मुंगेली SSP गिरिजा शंकर जायसवाल द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक ली जाकर असामाजिक तत्वों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, साथ ही रात्रि गस्त को और अधिक सक्रिय करने निर्देशित किया गया है।
रात में थाना जरहागांव पुलिस द्वारा रात्रि में सघन गश्त पेट्रोलिंग किया जा रहा था। रात्रि गस्त के सक्रियता से बड़े वारदात को अंजाम देते हुए आरोपी को पकड़ने मे सफलता प्राप्त हुयी। इसी प्रकार सजग और सक्रिय होकर मुंगेली पुलिस आगे भी मुस्तैदी से रात्रि गस्त पेट्रोलिंग करती रहेगी।
बरामद मशरूका:-
1. होण्डा सीबी साईन CG 10 EM 8267 कीमती 20000 रू.
2. घटना में प्रयुक्त पेचकस पाना, हथौड़ा
3. टुटा हुआ सीसीटीव्ही कैमरा, कार्ड रिडर, एवं ATM मशीन के अवशेष
गिरफ्तार आरोपी:-
योगेन्द्र सिंह गोड़ पिता रामसिंह गोंड़ उम्र 27 साल साकिन शंकर वार्ड मल्हापारा मुंगेली थाना मुंगेली