भव्यता एवं हर्षोल्लास के साथ बाँकीमोगरा में श्री राम नवमीं के उपलक्ष्य में निकाली गई शोभायात्रा,महिला कर्मा नृत्य,देवी देवताओं की झाँकी सहित और भी बहुत कुछ,सैकड़ों की संख्या मे भक्त हुये शामिल,देखे पूरी जानकारी......

भव्यता एवं हर्षोल्लास के साथ बाँकीमोगरा में श्री राम नवमीं के उपलक्ष्य में निकाली गई शोभायात्रा,महिला कर्मा नृत्य,देवी देवताओं की झाँकी सहित और भी बहुत कुछ,सैकड़ों की संख्या मे भक्त हुये शामिल,देखे पूरी जानकारी......
भव्यता एवं हर्षोल्लास के साथ बाँकीमोगरा में श्री राम नवमीं के उपलक्ष्य में निकाली गई शोभायात्रा,महिला कर्मा नृत्य,देवी देवताओं की झाँकी सहित और भी बहुत कुछ,सैकड़ों की संख्या मे भक्त हुये शामिल,देखे पूरी जानकारी......

नयाभारत  कोरबा रामनवमीं पूरे भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता हैं,हर क्षेत्र में लोगों के द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाते हैं।इसी कड़ी में बाँकीमोगरा में भी भव्य शोभायात्रा सर्व हिन्दू समाज के द्वारा निकाली गई। शोभायात्रा का आरंभ बाँकीमोगरा के श्री राम मंदिर से पूजा-अर्चना कर निकाली गई,शोभायात्रा राम मंदिर से प्रारंभ हो कर मेन चौक,गजरा कटाईनार होते हुये वापस बाँकीमोगरा तक रहीं। पूरे यात्रा के दौरान पूरा नगर राममय हो गया,चारो ओर श्री राम के जयघोष गूंजते रहे,सैकड़ों की संख्या में रामभक्त डीजे की घुन पर झूमते रहे।

अनेक प्रकार की झाँकी भी निकाली गई

 शोभायात्रा में महिला कर्मा नृत्य,श्री राम दरबार,शंकर पार्वती,भारत माता, नवदुर्गा, माँ काली, माँ दुर्गा एवं राक्षसों की टोली भी झाँकी में निकाली गई।

   

नारी शक्ति ने भी लिया हिस्सा

 भव्य शोभायात्रा में नारी शक्ति ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया,अपनी सहभागिता निभाई अलग उमंग में नजर आये।

 

अनेकों जगह हुआ भंडारे का आयोजन

रामनवमीं के उपलक्ष्य में बाँकीमोगरा में अनेकों जगह में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों ने प्रसाद प्राप्त किया, अलग-अलग जगहों भंडारा सुबह से प्रारंभ होकर देर रात तक चलता रहा।