राजीव भवन जगदलपुर में विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन...




राजीव भवन जगदलपुर में विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन...
प्रभारी सलीम रज़ा उस्मानी ने ली बस्तर जिले के तीनो विधानसभा के सेक्टर, जोन व बूथ प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक...
जगदलपुर : प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार प्रशिक्षण प्रभारी सलीम रज़ा उस्मानी के द्वारा जगदलपुर, बस्तर एवं चित्रकोट विधानसभा के सेक्टर एवं ज़ोन प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने हेतु महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी(शहर) के जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य ने किया।
प्रभारी सलीम रज़ा उस्मानी ने अपने वक्तव्य में भूपेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस ने कहा वो किया। जो भाजपा सरकार में 15 साल में नहीं हुआ था। उसे हमनें साढ़े चार साल में कर दिखाया। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार हर दिशा में काम हुआ है। महिला-युवा, किसान, मजदूर, हर वर्ग के लोगों को फायदा मिला है। इसलिए छत्तीसगढ़ में लोग कहते हैं भूपेश है तो भरोसा है।उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई स्थानीय मुद्दा नहीं रहा। इसलिए वे हर बार सिर्फ झूठ का सहारा लेने वाले हैं। लेकिन कांग्रेस सच के साथ धरातल पर काम करेगी।
इस बैठक में शहर जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य, ग्रामीण जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य, महापौर सफिरा साहू, निगम अध्यक्ष कविता साहू,समस्त पार्षद,जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, संगठन पदाधिकारी व ब्लॉक अध्यक्षगण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।