CG हत्या ब्रेकिंग: बीबी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या.... शराब पिलाकर पहले बेहोश किया फिर पत्नी ने ही दबा दिया गला.... ऐसे खुली पोल.... पत्नी समेत 3 गिरफ्तार.... जानें कैसे अवैध संबंध बना मर्डर का कारण.....




राजनांदगांव। महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी। मृत्यु का कारण अवैध संबंध निकला। सुनियोजित तरीके से हत्या की योजना बनायी गयी थी। हत्या के तीनो आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिए गए हैं। अज्ञात मृत पुरूष की पहचान हेतु जारी फोटो के माध्यम से मृतक की पहचान हुई। मामला राजनांदगांव जिले के पुलिस चौकी मोहारा थाना डोंगरगढ़ का है। आरोपीगण के नाम रमेश चतुर्वेदी, संतू राम बर्मन और लीजा खेलकर है।
नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक बिजनापुर पुलिस चौकी मोहारा में एनीकट से 02 किलो मीटर अंदर जंगल में एक अज्ञात पुरूष मृत हालत में उबडी हालत में पढ़ा था। पुलिस चौकी मोहारा में मर्ग क्रमांक 49 /21 धारा 174 जा.फौ. के तहत जांच में लिया गया। अज्ञात मृतक की पहचान हेतु मृतक के पहने कपडो के फोटो को समस्त दैनिक समाचार पत्रो एंव सोशल मिडिया में प्रकाशित किया गया। इसी दौरान दिनांक 15/06/21 को ग्राम देवकट्टा के एक ग्यारहा साल की बच्ची दैनिक समाचार पत्र में छपे फोटो को देखकर अपने परिजनो को बताकर चौकी मोहारा उपस्थित आयी, और मृतक के कपडो को परिजनों द्वारा देखकर मृतक की पहचान अमर लाल खेलकर उम्र 29 साल निवासी ग्राम देवकट्टा के रूप में की गयी।
परिजनो का ब्यान लेने पर यहा ज्ञात हुआ की मृतक दिनांक 07/06/21 को 10:30 बजे के आसपास रमेश चतुर्वेदी के साथ गाडी चलाने गया था तब से उसका मोबाईल बंद आ रहा था और रमेश के द्वारा किसी प्रकार का जवाब नहीं दिया जा रहा था। तब सायबर सेल टीम के माध्यम से कॉल डिटेल, टावर डंप लोकेशन में आये नंबरों को अध्ययन करने पर यहां ज्ञात हुआ कि उक्त घटना में एक से अधिक लोग शामिल है, तब संदेही रमेश चतुर्वेदी निवासी बफरा चौकी जालबांधा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर मृतक की पत्नि से प्रेम संबंध होना स्वीकार किए।
स्वीकार करते हुये अपने रास्त से हटाने हेतु मृतक की पत्नि लीजा एंव संतू बर्मन के साथ मिलकर षडयंत्र पूर्वक योजना बनाकर दिनांक 07/06/21 को रमेश चतुर्वेदी एंव संतू बर्मन के द्वारा शराब पिलाने के बहाने ग्राम ढारा स्थित ढंगबोरा जलाशय के पास नहर नाला के समीप शराब पीकर मौका देखकर मृतक का गलाघोटकर हत्या कारित कर दिये और शव को छुपाने के लिये नहर नाली में डाल दिये है, जिस पर से आरोपियों के विरूध्द भादवि की धारा 302,201, 120 बी, 34 के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लेते हुये घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एंव तीन नग मोबाईल फोन को विधिवत जप्त किया गया है एंव घटना का पुनर चित्रण कराकर आरोपियो की गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।