White Hair Remedies: सफेद बाल काले करने के घरेलू उपाय! आज ही घर ले आएं ये चीजें, धीरे-धीरे काले होने लगेंगे आपके सफेद बाल...

White Hair Remedies: Home Remedies To Make White Hair Black! Bring these things home today, gradually white hair will start turning black... White Hair Remedies : सफेद बाल काले करने के घरेलू उपाय! आज ही घर ले आएं ये चीजें, धीरे-धीरे काले होने लगेंगे आपके सफेद बाल...

White Hair Remedies: सफेद बाल काले करने के घरेलू उपाय! आज ही घर ले आएं ये चीजें, धीरे-धीरे काले होने लगेंगे आपके सफेद बाल...
White Hair Remedies: सफेद बाल काले करने के घरेलू उपाय! आज ही घर ले आएं ये चीजें, धीरे-धीरे काले होने लगेंगे आपके सफेद बाल...

White Hair Home Remedies : 

 

नया भारत डेस्क : बालों की सफेदी को अगर प्राकृतिक चीजों के उपयोग से कम किया जाए, तो इससे बालों को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा।सफ़ेद बाल आपकी खूबसूरती में ग्रहण लगा सकते हैं, और गलती से बाल सफ़ेद हो जाएं तो उन्हें हमेशा के लिए काला करना काफी मुश्किल हो जाता है, सफ़ेद बाल (White Hair) आपको जवानी में ही बुढ़ापे का अहसास करा देते हैं इसलिए बालों का ध्यान रखना बहुत ही जरुरी है। और आज हम आपको सफ़ेद बालों से आप छुटकारा कैसे पाना है इसके लिए खास उपाय बताने जा रहे हैं,जिसमें घर में उपयोग में आने वाले गुड़ से ही आप सफ़ेद बालों से छुटकारा पा सकतीं हैं। (White Hair Home Remedies) 

सफ़ेद बालों का कारण -

वैसे तो सफ़ेद बालों (White Hair) का मुख्य कारण, स्ट्रेस और बिजी लाइफ है, और जेनेटिक्स की भी अहम भूमिका होती है। वहीं शरीर में पोषक तत्वों की कमी से भी बाल सफ़ेद (White Hair) हो जाते हैं। (White Hair Home Remedies) 

सफ़ेद बालों का इलाज -

अगर आप भी सफ़ेद बालों से परेशान हैं तो मेथी के दानों में गुड़ के साथ मिलाकर नियमित इसका सेवन करें। ध्यान रखें की मेथी के दानों का चूर्ण बनाकर रख लेना है, और हर दिन एक चम्मच गुड़ गुड़ के टुकड़े खो खाएं वो भी सुबह खाली पेट। इस घरेलू उपाय (Home Remedies) की मदद से कुछ ही दिनों में आप सफ़ेद बालों से निजात पाने लगेंगे। (White Hair Home Remedies) 

गुड़ में होते हैं ये पोषक तत्व -

गुड़ में प्रचुर मात्रा में लौह और कैल्सियम के साथ ही मिनरल्स भी पाए जाते हैं। इसके सेवन से सुंदरता में वृद्धि होती है लेकिन सीमित मात्रा में ही करें। (White Hair Home Remedies) 

गुड़ खाने के लाभ -

वैसे तो गुड़ खाने से कई लाभ होते हैं, लेकिन ठण्ड में इसके सेवन से विशेष फायदे हैं। इसके सेवन से बालों और चेहरे दोनों मजबूती और चमक बढ़ती है। (White Hair Home Remedies) 

काला तिल -

काले तिल का सेवन सफेद बालों को दोबारा से काला करने के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। हफ्ते में दो या तीन बार एक चम्मच काले तिल खाने से आपको काफी अच्छा फायदा देखने को मिलता है।

एलोवेरा जेल -

आप सभी को अच्छी तरह से पता है कि एलोवेरा हमारे चेहरे के साथ-साथ हमारे पेट के लिए भी काफी लाभदायक होता है। लेकिन दोस्तों आप सभी को जानकर हैरानी होगी कि एलोवेरा जेल हमारे सफेद बालों को काला करने के लिए भी काफी असरदार साबित होता है। एलोवेरा जेल में नींबू का रस डालकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को अपने बालों में लगाएं। दोस्तों अगर आप हफ़्ते में ऐसा एक बार करते हैं तो आपके सफेद बाल काले हो जाएंगे। (White Hair Home Remedies) 

आंवला -

पुराने समय में आंवले को काफी गुणकारी बताया गया है। हम आपको बता दें कि आंवला आपके बालों को काला करने में भी काफी सहायक होता है। आप हर रोज 5-6 आंवले का जूस बनाकर पिए। ऐसा करने से आपके बाल काले होते हैं। हर सप्ताह बालों में कम से कम एक बार आंवले के तेल से मसाज जरूर करें। ऐसा करने से यह जल्द ही आपके सफेद बालों से आपको छुटकारा दिलाता है। (White Hair Home Remedies)