Coffee For White Hair: बिना केमिकल के सफेद बालों को काला बनाने का असरदार नुस्खा है कॉफी, बस जान लीजिए इस्तेमाल करने का सही तरीका....
Coffee For White Hair: Coffee is an effective remedy to turn white hair black without chemicals, just know the right way to use it.... Coffee For White Hair: बिना केमिकल के सफेद बालों को काला बनाने का असरदार नुस्खा है कॉफी, बस जान लीजिए इस्तेमाल करने का सही तरीका....




Coffee For White Hair :
नया भारत डेस्क : एक समय था जब कहा जाता था कि हमने बाल धूप में सफेद नहीं किए हैं. लेकिन, आजकल बिल्कुल यही हाल हो चुका है. धूप, धूल, मिट्टी, केमिकलयुक्त हेयर प्रोडक्ट्स और पोषण में कमी भी बालों के सफेद होने का कारण बन रही हैं. सफेद बालों को काला बनाने के लिए केमिकल वाले हेयर कलर या डाई की बजाय आप कॉफी का इस्तेमाल करें। कॉफी में कुछ चीजों को मिलाकर शानदार हेयर कलर तैयार किया जा सकता है। जिससे कुछ ही दिनों में आपके बाल नेचुरली काले हो जाएंगे। सफेद बालों पर डाई या कलर लगाने से बाल कुछ ही दिनों में और ज्यादा सफेद हो जाते हैं। (Coffee For White Hair)
कलर के बाद बाल ऐसे सफेद निकलते हैं कि उन्हें रंगे बिना 1-2 दिन भी नहीं रहा जा सकता है। बालों में केमिकल वाले कलर या डाई लगाने से बालों में कई तरह की दूसरी समस्याएं भी होने लगती हैं। इसलिए आपको मार्केट के केमिकल वाले हेयर कलर से बचना चाहिए। इसकी जगह आप कॉफी, मेंहदी, आंवला पाउडर का इस्तेमाल करें। आज हम आपको हेयर कलर से बेहतर DIY हेयर कलर बनाना बता रहे हैं जिससे आपके बाल नेचुरली काले हो जाएंगे वो भी बिना किसी नुकसान के। इससे बालों को आयरन मिलेगा और कॉफी वाला कलर भी मिलेगा। इस तरह का नेचुरल हेयर कलर बालों को लाल नहीं बल्कि काला बनाने में असरदार काम करता है। (Coffee For White Hair)
कॉफी, मेंहदी और आंवला से बालों को बनाएं काला
-
सबसे पहले एक लोहे की कड़ाही या एक गहरी तली वाला लोहे का तवा लेना है।
-
अब इसमें 1 कप पानी डालकर गर्म होने दें। पानी में 2 पाउच या 2 चम्मच कॉफी डालें।
-
जब कॉफी पानी में अपना रंग छोड़ दे तो गैस की फ्लेम को एकदम स्लो कर दें।
-
अब पानी में करीब 7-8 चम्मच मेंहदी डालें। आपको नेचुरल हिना यानि हरी मेंहदी का इस्तेमाल करना है।
-
अब इसे चलाते रहें और इसमें 1 बड़ा चम्मच आंवला का पाउडर भी मिला दें।
-
अब आपको इसे बालों में लगाने के लिए गाढ़ा पेस्ट जैसा तैयार करने तक पकाना है।
-
अगर मेंहदी से आपको खुजली या जलन होती है तो इसमें 2 चम्मच दही या 1चम्मच नींबू का रस डाल दें।
-
मेंहदी को और ज्यादा असरदार बनना है तो इसमें 1 चम्मच कलौंजी पाउडर भी डाल सकते हैं।
-
अब इसे लोहे की कड़ाही में ही 2-3 घंटे या फिर रातभर के लिए रख दें और सुबह इस्तेमाल करें।
-
इस मेंहदी को लगाने से पहले आपके बाल गंदे या तेल लगे हुए नहीं होने चाहिए।
-
इस तरह तैयार की गई मेंहदी को आप कम से कम 2 घंटे बालों पर लगाकर रखें।
-
बालों को नॉर्मल पानी से धो लें और उसी दिन शैंपू न करें। बालों को सूखने के बाद तेल लगा लें।
-
अगले दिन बालों को किसी माइल्ड शैंपू से अच्छी तरह से वॉश कर लें। एकदम शानदार कलर आएगा। (Coffee For White Hair)