How Far Away from Phone is Safe : फ़ोन चलाते समय आंखों से कितना दूर होना चाहिये फ़ोन, जान ले वरना, आँखों को हो सकता है भारी नुक्सान...
How Far Away from Phone is Safe: How far away the phone should be from the eyes while using the phone, be careful otherwise it can cause huge damage to the eyes... How Far Away from Phone is Safe : फ़ोन चलाते समय आंखों से कितना दूर होना चाहिये फ़ोन, जान ले वरना, आँखों को हो सकता है भारी नुक्सान...




How Far Away from Phone is Safe :
नया भारत डेस्क : स्मार्टफोन का इस्तेमाल हर दूसरा यूजर लगभग सारा दिन कर रहा है। फोन आज के समय की जरूरत है, वहीं दूसरी ओर यह बात भी किसी से नहीं छुपी की फोन का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करना यूजर को नुकसान पहुंचा सकता है। खास कर आंखों को डिवाइस स्क्रीन से निकलने वाली लाइट से नुकसान पहुंच सकता है। (How Far Away from Phone is Safe)
कितना दूर होना चाहिए आंखों से फोन
क्या आप जानते हैं कि फोन का इस्तेमाल कितनी दूरी से करना सही है? अगर नहीं, तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। फोन को चेहरे से 12 इंच यानी 30 सेंटीमीटर से दूर रखने की सलाह दी जाती है। (How Far Away from Phone is Safe)
12 इंच की दूरी का नहीं रखा ख्याल तो होगा नुकसान
एपल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी की ही मानें तो अगर यूजर अपने फोन को बहुत करीब से इस्तेमाल करता है तो इसका असर आंखों की रोशनी पर पड़ सकता है। 12 इंच की दूरी का ख्याल लंबे समय तक नजरअंदाज करना यूजर को आईस्ट्रेन और मायोपिया के खतरे में डाल सकता है। (How Far Away from Phone is Safe)
मायोपिया क्या है
मायोपिया की स्थिति में एक स्वस्थ व्यक्ति की दूर देखने की रोशनी प्रभावित हो जाती है। व्यक्ति को पास का तो नजर आता है, लेकिन दूर की वस्तुओं को देखने में यह ब्लर यानी धुंधली नजर आती है। मायोपिया के शिकार बच्चे भी हो सकते हैं। (How Far Away from Phone is Safe)
आईफोन का कौन-सा फीचर आता है काम
दरअसल, आईफोन मेकर कंपनी iOS 17 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ स्क्रीन डिस्टेंस की सुविधा दे रही है। यह फीचर 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए डिफॉल्ट रूप में ऑन रहता है। जैसे ही यूजर स्क्रीन को आंखों के नजदीक लाता है, फोन की स्क्रीन पर अलर्ट जारी हो जाता है। (How Far Away from Phone is Safe)