Whatsapp New Feature : WhatsApp में एक जबरदस्त फीचर, अब आपकी DP का कोई नही ले पायेगा स्क्रीनशॉट...

Whatsapp New Feature: A great feature in WhatsApp, now no one will be able to take screenshot of your DP... Whatsapp New Feature : WhatsApp में एक जबरदस्त फीचर, अब आपकी DP का कोई नही ले पायेगा स्क्रीनशॉट...

Whatsapp New Feature : WhatsApp में एक जबरदस्त फीचर, अब आपकी DP का कोई नही ले पायेगा स्क्रीनशॉट...
Whatsapp New Feature : WhatsApp में एक जबरदस्त फीचर, अब आपकी DP का कोई नही ले पायेगा स्क्रीनशॉट...

Whatsapp New Feature :

 

नया भारत डेस्क : वॉट्सऐप का इस्तेमाल सिर्फ चैटिंग के लिए ही नहीं बल्कि वॉइस कॉलिंग और  वीडियो कॉलिंक के लिए भी इसका जमकर इस्तेमाल किया जाता है। कंपनी अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए समय समय पर नए नए फीचर्स लाती है रहती है। इसी क्रम में वॉट्सऐप इस्तेमाल करने वालों को एक नया फीचर दे दिया है। (Whatsapp New Feature)

दरअसल वॉट्सऐप अपने यूजर्स की प्राइवेसी और सेफ्टी के लिए नए नए फीचर्स लाता रहता है। इसकी पॉपुलर्टी का एक प्रमुख कारण इसमें मिलने वाले प्राइवेसी वाले फीचर्स भी हैं। अब वॉट्सऐप ने प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए एक नया फीचर दे दिया है। कंपनी ने अब प्रोफाइल फोटो के स्क्रीनशॉट को ब्लॉक कर दिया है। (Whatsapp New Feature)

स्क्रीनशॉट को कंपनी ने किया ब्लॉक

अभी तक वॉट्सऐप के कॉन्टैक्ट में मौजूद लोग किसी की भी प्रोफाइल फोटो को स्क्रीनशॉट के जरिए सेव कर सकते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब कोई भी किसी की प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेंगे। वॉट्सऐप पिछले काफी महीनों से इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा था। कंपनी ने पहले इस फीचर का बीटा वर्जन रिलीज किया था लेकिन अब इसे सभी यूजर्स को रोलआउट किया जा रहा है। (Whatsapp New Feature)

स्क्रीनशॉट लेने पर इस तरह की आएगी इमेज

वॉट्सऐप का यह अपडेट एक सर्वर साइट अपडेट है इसे धीरे धीरे फेज वाइज लोगों को रोलाउट किया जा रहा है। अगर आपको इसका अपडेट नहीं मिला है तो कुछ दिन इंतजार कीजिए आपको जल्द ही अपडेट का नॉटिफिकेशन मिल जाएगा। इस अपडेट के बाद अगर कोई भी किसी भी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट लेगा तो उसके पास ब्लैक स्क्रीन वाला इमेज सेव हो जाएगा। आपको बता दें कि वॉट्सऐप का स्क्रीनशॉट ब्लॉक करने वाला यह फीचर डिफाल्ट रूप से एक्टिव रहेगा, इसे बंद नहीं किया जा सकेगा। (Whatsapp New Feature)