CG बारिश अलर्ट : गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना, आंधी व वज्रपात की भी आशंका, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम.....
Chhattisgarh rain alert, Meteorological Department issued warning, Chance of rain with thunder and lightning




Chhattisgarh rain alert, Meteorological Department issued warning, Chance of rain with thunder and lightning
रायपुर। एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर - पश्चिम राजस्थान के ऊपर 1.5 किमी तक विस्तारित है । एक द्रोणिका / हवा की अनियमित गति तेलंगाना से मध्य उत्तर प्रदेश तक 0.9 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है । प्रदेश में दिनांक 02.04.2023 को एक दो स्थानों में हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है । प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने तथा अंधड़ चलने की संभावना है ।
उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में गरज/ओलावृष्टि के साथ बारिश की संभावना है। चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर निचले और मध्य में स्थित है। क्षोभमंडलीय स्तर एक चक्रवाती परिसंचरण निचले क्षोभमंडलीय स्तरों में उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर स्थित है। 2 अप्रैल की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है।
निचले क्षोभमंडलीय स्तरों में उत्तर प्रदेश के मध्य भागों से तेलंगाना तक पवन विच्छिन्नता चलती है। दूसरी ट्रफ उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल से निचले क्षोभमंडलीय स्तरों में उत्तरी ओडिशा तक बनी हुई है। एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण असम और निचले क्षोभमंडल स्तरों में पड़ोस में बना हुआ है।