सराफा व्यापारियों के लिए हॉलमार्किंग रजिस्ट्रेशन शिविर का किया गया आयोजन, 500 से ज्यादा सराफा व्यापारी करा रहे रजिस्ट्रेशन

सराफा व्यापारियों के लिए हॉलमार्किंग रजिस्ट्रेशन शिविर का किया गया आयोजन, 500 से ज्यादा सराफा व्यापारी करा रहे रजिस्ट्रेशन

रायपुरः राजधानी रायपुर के सराफा बाजार में बुधवार से हॉलमार्किंग रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन और रायपुर सराफा एसोसिएशन इंडियन एसोसिएशन हॉल मार्क सेंटर के सहयोग से राजधानी के सभी व्यापारियों को 15 जून के पहले हॉलमार्किंग रजिस्ट्रेशन शिविर लगाकर निशुल्क रजिस्ट्रेशन का कार्य किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन रायपुर के अध्यक्ष अनिल बरड़िया ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा हॉलमार्किंग की अनिवार्यता 16 जून से कर दी है इसके बाद सभी की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 2 और 3 जून को सभी सराफा व्यापारियों के लिए रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया है.

 

वहीं छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के महामंत्री नरेंद्र दुग्गड़ ने कहा कि अगर सराफा मार्केटिंग करना है तो सभी व्यापारियों को हालमार्किंग रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है हॉल मार्किंग ही किसी भी जेवर की शुद्धता का प्रमाणीकरण करता है इसमें उपभोक्ता के द्वारा किसी प्रकार की शिकायत करने का मौका नहीं होता है. जिसको लेकर छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के द्वारा हालमार्किंग शिविर का आयोजन किया गया है इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में शिविर लगाकर व्यापारियों के द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाए जा रहे हैं.

 

साथ ही बताया कि पूरे प्रदेश में लगभग 500 से 600 व्यापारी रायपुर में सराफा का व्यापार करते हैं वही पूरे छत्तीसगढ़ में 1500 से करीब 2000 व्यापारी हैं. उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि छत्तीसगढ़ के सभी सराफा व्यापारी जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराएं जिससे की आगे भविष्य में किसी प्रकार की समस्या ना हो.