RAIPUR CRIME : ऑनलाईन सट्टा संचालित करते आरोपी गिरफ्तार

RAIPUR CRIME

RAIPUR CRIME : ऑनलाईन सट्टा संचालित करते आरोपी गिरफ्तार
RAIPUR CRIME : ऑनलाईन सट्टा संचालित करते आरोपी गिरफ्तार

रायपुर न्यूज़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को सट्टा संचालित करने वालों सहित इस कारोबार में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने तथा सट्टा के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।

 

इसी क्रम में दिनांक 04.04.2024 को एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बैकुंठ स्थित देशी शराब दुकान पास एक व्यक्ति अपने मछली दुकान पर लोगों को अपने मोबाईल फोन से ऑन-लाईन रूपये पैसों का दांव लगवाकर सट्टा संचालन कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम विरेन्द्र जायवाल निवासी तिल्दा नेवरा का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें मोबाईल फोन को चेक करने पर उसके द्वारा मोबाईल फोन में ऑन-लाईन सट्टा संचालित करना पाया गया।

 

जिस पर सटोरिया विरेन्द्र जायवाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 नग मोबाईल फोन एवं नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 10,000/- रूपये जप्त कर सटोरिया के विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 195/24 धारा छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 07 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर सटोरिया के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

 

गिरफ्तार आरोपी - विरेन्द्र जायवाल पिता स्व0 दयाराम जासवाल उम्र 43 वर्ष निवासी बैकुंठ केबिन के पीछे वार्ड 20 थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर।