Wearing Black Thread Rules: पीएम मोदी से लेकर बॉलीवुड स्टार तक पहनते हैं काला धागा, जानें किन राशि वालों को नहीं बांधना चाहिए काला धागा...

Wearing Black Thread Rules: From PM Modi to Bollywood stars wear black thread, know which zodiac signs should not tie black thread... Wearing Black Thread Rules: पीएम मोदी से लेकर बॉलीवुड स्टार तक पहनते हैं काला धागा, जानें किन राशि वालों को नहीं बांधना चाहिए काला धागा...

Wearing Black Thread Rules: पीएम मोदी से लेकर बॉलीवुड स्टार तक पहनते हैं काला धागा, जानें किन राशि वालों को नहीं बांधना चाहिए काला धागा...
Wearing Black Thread Rules: पीएम मोदी से लेकर बॉलीवुड स्टार तक पहनते हैं काला धागा, जानें किन राशि वालों को नहीं बांधना चाहिए काला धागा...

Wearing Black Thread Rules : 

 

नया भारत डेस्क : आपने अक्सर लोगों के हाथ, पांव या बच्चों की कमर या गले में काला धाग देखा होगा। लोगों के बीच यह मत है कि काले धागे को पहनने से बुरी नजर नहीं लगती है। नकारात्माक ऊर्जा दूर रहती है और किसी भी बुरी शक्ति का प्रभाव व्यक्ति विशेष पर नहीं होता है। लेकिन क्या केवल एक धागा पहन लेने से बुरी नजर से बचाव हो सकता है? क्या यह व्यक्ति के दुखों का नाश कर सकता है? लेकिन ज्योतिषाचार्य डॉ राधाकांत वत्स का ये कहना है कि काला धागा पहनना हर किसी के लिए एक जैसा और शुभ परिणाम नहीं लाता। यानी कि ये जरूरी नहीं कि अगर किसी एक व्यक्ति को काला धागा पहनने के बाद नजर नहीं लग रही या बुरी शक्तियों से वह प्रभावित नहीं हो रहा तो किसी अन्य व्यक्ति पर भी ऐसा ही हुबहू असर हो। कुछ लोगों के लिए काला धागा पहनना अशुभ परिणाम भी ला सकता है। (Wearing Black Thread Rules)

ये लोग न धारण करें काला धागा -

डॉ राधाकांत वत्स के अनुसार, दो राशि के लोगों को काला धागा बांधने से बचना चाहिए। वो दो राशियां हैं वृश्चिक और मेष। दरअसल, वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल माने जाते हैं और मंगल का रंग होता है लाल। माना जाता है कि मंगल ग्रह को काले रंग से बैर है। इसलिए वृश्चिक राशि के लोगों को काला धागा कतई नहीं बांधना चाहिए। इससे इस राशि के लोगों पर उल्टा और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। (Wearing Black Thread Rules)

वहीं, मेष राशि के स्वामी भी मंगल ही हैं। इसी कारण से ही मेष राशि के लिए भी काला धागा पहनना अशुभ फलदायी साबित हो सकता है। अगर इन दो राशियों के लोग काला धागा पहनते हैं तो इससे उन्हें बुरे परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

ज्योतिषाचार्य के अनुसार, इन लोगों को धन हानि, मान हानि और स्वास्थ हानि का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, परिवार में अशांत वातावरण भी उत्पन्न हो सकता है।ये तो हो गई उन लोगों की बात जिनके लिए काला धागा बांधना निषेध है लेकिन वहीं, जो लोग काला धागा बांध सकते हैं उनके लिए भी कुछ नियम बनाए गए हैं। (Wearing Black Thread Rules)

काला धागा पहनने के नियम-

काला धागा पहनने का सबसे शुभ दिन शनिवार होता है। ऐसे में जब भी काला धागा बांधने की सोचें तो दिन शनिवार का ही हो इस बात का ख्याल रखें। ध्यान रहे कि जिस हाथ में काला धागा बंधा हो उस हाथ में किसी और रंग के धागे का बंधना अशुभ माना जाता है फिर चाहे वो कलावा ही क्यों न हो।

हाथ या पैर में बांधने के अलावा आप काले धागे को नींबू के साथ घर के मुख्य द्वार पर भी बांध सकते हैं। इसके अलावा, अगर आपके घर में कोई बार बार या जल्दी जल्दी बीमार पड़ रहा है तो ऐसे में हनुमान जी के चरणों का सिन्दूर लगा हुआ काला धागा शनिवार के दिन गले में धारण कर लें। इससे सेहत में सुधार जल्द ही नजर आने लगेगा। (Wearing Black Thread Rules)