CG बारिश अलर्ट: गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी.... इन जिलों में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा.... वज्रपात होने की भी संभावना.... मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.... देखें कहां कैसा रहेगा मौसम.....

CG बारिश अलर्ट: गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी.... इन जिलों में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा.... वज्रपात होने की भी संभावना.... मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.... देखें कहां कैसा रहेगा मौसम.....

रायपुर 28 जुलाई 2021। छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा की चेतावनी है। मौसम विभाग ने 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है। आगामी 24 घंटों के लिए रायपुर संभाग , दुर्ग संभाग , बिलासपुर संभाग  और प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर, मुंगेली, कोरबा जिले तथा उससे लगे हुये जिलों मे एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा तथा वज्रपात होने की संभावना है।

 

राजधानी सहित प्रदेश में उत्तर प्रदेश में बने निम्नदाब का चक्रवात बनने से प्रदेश में पिछले तीन दिनों से अच्छी बारिश हो रही है। लगातार उमस के बाद हो रही बारिश से जहां खेतों के लिए पर्याप्त पानी मिला है वहीं किसानों ने खेती का काम तेजी से बढ़ा दिया है। तीन दिन से हो रही बारिश के कारण शहर के अनेक निचले स्तर के इलाकों में पानी भर जाने के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

 

सावन के महीने में हो रही बारिश (Weather Alert) के फलस्वरूप खारून नदी का जल स्तर भी बढ़ा है। छत्तीसगढ़ कीराजधानी रायपुर सहित प्रदेश भर में कल से लगातार बारिश का दौर जारी है वही प्रदेश के कई इलाको में आज भी बारिश के आसार है कल राजधानी में सुबह से ही छाए बादल दोपहर होते ही रिमझिम फु हारों से शहर के लोगों को भिगाती रही, यह दौर देर रात तक चलता रहा।

 

वही मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि यूपी के ऊपर बने चक्रवाती घेरा के हटते ही गुरुवार को उत्तर तथा मध्य इलाके में अच्छी बारिश हो सकती है। लगातार बूंदा-बादी की वजह से आज तापमान सामान्य से सु नीचे रहा। कल भी इसमें बदलाव होने के आसार नहीं है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर प्रदेश कें चक्रवाती घेरा की वजह से प्रदेश में होने वाली बारिश का असर बेहद कम रहा।

 

बुधवार को भी बारिश का असर इसकी वजह से हल्की से मध्यम रहने के आसार है। इसके बाद सिस्टम कमजोर होगा और गुरुवार को अच्छी बारिश की संभावना है। आपको बता दे की प्रदेश में आज भी बारिश के आसार है जो उत्तर और मध्यम छत्तीसगढ़ में ज्यादा असर देखने को मिलेगा वही बिलासपुर, पेंड्रारोड, दुर्ग, राजनांदगांव, कवर्धा सहित रायपुर में लगातार बारिश हो रही है प्रदेश में सबसे अधिक बारिश सिमगा और बस्तर में 40 40 मिमी दर्ज को गई लगातार बारिश से तापमान में काफी गिरावट हुई रायपुर तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है।

 

 

छत्तीसगढ़ में अब तक 526.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

 

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 526.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 28 जुलाई तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सुकमा जिले में सर्वाधिक 843.4 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 358.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

 

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 387.1 मिमी, सूरजपुर में 567.7 मिमी, बलरामपुर में 468.2 मिमी, जशपुर में 496.5 मिमी, कोरिया में 486.2 मिमी, रायपुर में 465.6 मिमी, बलौदाबाजार में 599.8 मिमी, गरियाबंद में 451.5 मिमी, महासमुंद में 451.6 मिमी, धमतरी में 423.3 मिमी, बिलासपुर में 624.4 मिमी, मुंगेली में 584.2 मिमी, रायगढ़ में 480.1 मिमी, जांजगीर चांपा में 602.0 मिमी, कोरबा में 812.6 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 601.1 मिमी, दुर्ग में 474.1 मिमी, कबीरधाम में 475.6 मिमी, राजनांदगांव में 384.1 मिमी, बेमेतरा में 681.8 मिमी, बस्तर में 419.8 मिमी, कोण्डागांव में 492.6 मिमी, कांकेर में 421.2 मिमी, नारायणपुर में 613.7 मिमी, दंतेवाड़ा में 471 और बीजापुर में 595.9 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।