VIDEO- ड्राइविंग के महारथी ने संकरे पहाड़ी रास्ते पर भी मोड़ ली गाड़ी!.... पहाड़ी पर खाई के पास ड्राइवर का परफेक्ट U-टर्न लेता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल.... देखें VIDEO........

VIDEO- ड्राइविंग के महारथी ने संकरे पहाड़ी रास्ते पर भी मोड़ ली गाड़ी!.... पहाड़ी पर खाई के पास ड्राइवर का परफेक्ट U-टर्न लेता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल.... देखें VIDEO........

...

डेस्क। पहाड़ी पर खाई के पास ड्राइवर का परफेक्ट U-टर्न लेता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ट्विटर यूजर डॉक्टर अजयीता ने एक वीडियो आज ही अपने अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें एक नीले रंग की कार पतले पहाड़ी रास्ते पर मुड़ती हुइ दिख रही है। रास्ता इतना पतला है कि कार को मोड़ते वक्त उसके पिछले टायर हवा में लटक जा रहे हैं मगर ये शख्स का गाड़ी पर खास कंट्रोल ही है जिसके जरिए वो कार को दुर्गम रास्ते पर भी काबू कर ले रहा है। वीडियो में जो रास्ता दिख रहा है उसके एक तरफ गहरी खाई दिख रही है जबकि दूसरी तरफ चट्टान है। 

कार के पीछे एक घर जैसी इमारत नजर आ रही है जिससे पतला रास्ता गुजर रहा है। कार इसी रास्ते पर खड़ी है और चालक गाड़ी को घुसाने की कोशिश कर रहा है। वो बेहद छोटे-छोटे कट लेता है और स्टेयरिंग व्हील के साथ एक्सिलेटर, क्लच और ब्रेक को अच्छे से नियंत्रित कर रहा है जिसे देखकर कोई भी दंग हो जाएगा। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- 80 पॉइंट टर्न का पर्फेक्ट नमूना। हालांकि नयाभारत डॉट लाइव वीडियो ये दावा नहीं करता कि वीडियो सच है। 

मुमकिन है कि वीडियो एडिट किया गया हो और अगल-बगल खाई का क्लिप लगा दिया गया हो। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। हजारों लोगों ने वीडियो को रीट्वीट किया है। कई लोगों ने सवाल किया है कि क्या ये वीडियो सच है या नकली है। कुछ लोगों ने कहा कि ऐसी जगह पर गाड़ी को रिवर्स गियर में ही पीछे करना समझदारी का काम होता।