Vi Recharge Offer : V! यूज़र्स की हुई मौज! कंपनी ने लांच किया 28 दिन की वैलिडीटी वाला सस्ता प्लान, सस्ते दामों में मिलेगा बड़ा धमाका...
Vi Recharge Offer: V! Users had fun! The company has launched a cheap plan with validity of 28 days, you will get a big bang at cheap prices... Vi Recharge Offer : V! यूज़र्स की हुई मौज! कंपनी ने लांच किया 28 दिन की वैलिडीटी वाला सस्ता प्लान, सस्ते दामों में मिलेगा बड़ा धमाका...
Vi Recharge Offer :
नया भारत डेस्क : Vodafone Idea कंपनी अपने ग्राहकों के लिए समय समय पर लुभावने ऑफर्स और किफायती रिचार्ज प्लान्स लॉन्च करती रहती है। हाल ही में वोडाफोन आइडिया की तरफ से लिस्ट में 19 रुपये और 49 रुपये के दो रिचार्ज प्लान्स जोड़े गए थे अब कंपनी ने अपने यूजर्स को एक और बड़ा सरप्राइज दे दिया है। (Vi Recharge Offer)
वीआई ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए अपने लंबे रिचार्ज पोर्टफोलियो को को बढ़ाते हुए एक नया प्लान ऐड किया है। अगर आप वीआई यूजर्स है तो आपको यह जानकार खुशी होगी कि कंपनी नए सस्ते प्लान में शानदार ऑफर दे रही है। आइए आपको वीआई के नए रिचार्ज प्लान की पूरी जानकारी देते हैं। (Vi Recharge Offer)
वीआई ने अपने यूजर्स के लिए लिस्ट में 125 रुपये का सस्ता लेकिन दमदार रिचार्ज प्लान ऐड किया है। वीआई का नया प्लान एक डेटा ऐड ऑन प्लान है। इसका मतलब यह है कि आपको इसमें इंटरनेट डेटा की सुविधा सस्ते दाम में मिलेगी। अगर आपके एक्टिव प्लान का डेटा खत्म हो जाता है तो आप इस नए डेटा ऐड ऑन प्लान को ले सकते हैं। (Vi Recharge Offer)
125 रुपये के प्लान में बड़ा धमाका
वीआई एक इस 125 रुपये के लेटेस्ट रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 28 दिन की लंबी वैलिडिटी मिलती है। इसमें कंपनी सिर्फ डेटा की सुविधा देती है इसलिए आपको इसमें कॉलिंग या फिर एसएमएस की सुविधा नहीं मिलती है। कॉलिंग के लिए आपको अलग से एक बेस प्लान लेना पड़ेगा। (Vi Recharge Offer)
वीआई 125 रुपये के रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को हर दिन 1GB डेटा ऑफर कर रही है। यानी आपको पूरी वैलिडिटी के दौरान 28GB डेटा मिलेगा। वीआई का यह नया रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए सबसे किफायती साबित होने वाला है जिन्हें डेटा की अधिक जरूरत होती है। (Vi Recharge Offer)
19 रुपये और 49 रुपये प्लान के फायदे
आपको बता दें कि वोडाफोन आइडिया की तरफ से हाल ही में 19 रुपये और 49 रुपये के दो रिचार्ज प्लान पोर्टफोलियों में जोड़े गए थे। अगर इनके बेनिफिट्स की बात करें तो 19 रुपये का प्लान एक दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 1GB डेटा ऑफर किया जाता है। वहीं 49 रुपये का प्लान में भी ग्राहकों को एक दिन की वैलिडिटी मिलती है लेकिन इसमें यूजर्स को 20GB डेटा की सुविधा दी जाती है। (Vi Recharge Offer)
Sandeep Kumar
