Vegetables Price Hike : छत्तीसगढ़ में टमाटर के बाद अब इस सब्जी के दाम सुनकर लोग हुए लाल ....

पहले टमाटर के दामों ने लोगों को रुलाया ही है अब अदरक भी पीछे नहीं रहा। आपको बता दें छत्तीसगढ़ में स्थानीय स्तर पर आवक कम होने से अदरक का थोक भाव बढ़कर भी 250 प्रति किलो के पार हो गया है।

Vegetables Price Hike : छत्तीसगढ़ में टमाटर के बाद अब इस सब्जी के दाम सुनकर लोग हुए लाल ....
Vegetables Price Hike : छत्तीसगढ़ में टमाटर के बाद अब इस सब्जी के दाम सुनकर लोग हुए लाल ....

रायपुर। इन दिनों लगता है टमाटर किचन का रास्ता ही भूल गया है। दो महीने से टमाटर की कीमतों में आई तेजी से थाली से दूर कर दिया है। पिछले महीने जो टमाटर किलो में खरीद रहे थे, अब वो ग्राम में पहुंच गया है। टमाटर के भाव घटने के बजाए और बढ़ते ही जा रहे हैं। पहले टमाटर के दामों ने लोगों को रुलाया ही है अब अदरक भी पीछे नहीं रहा। आपको बता दें छत्तीसगढ़ में स्थानीय स्तर पर आवक कम होने से अदरक का थोक भाव बढ़कर भी 250 प्रति किलो के पार हो गया है। वहीं फुटकर में 280 से 300 रुपए किलो की दर से लोगों को अच्छा अदरक मिल पा रहा है। आमतौर पर 30 से 40 रुपए प्रति किलो की दर से मिलने वाले नए अदरक की कीमत भी थोक में 160 रुपए प्रति किलो है। 

सब्जी कारोबारियों का कहना है कि मौजूदा समय में लोकल अदकर की आवक काफी कम हो गई है। किसानों के पास भी अब बड़ा भंडार नहीं है। अब काफी कम उपलब्धता है।  पुराने अच्छे अदरक की कीमत तीन सौ से अधिक है, जबकि सड़ने की कगार पर पहुंच चुके निम्न गुणवत्ता वाले अदरक की कीमत थोक कीमत भी ढाई सौ रुपए प्रति किलो पहुंच गई है। मौजूदा समय में बाजार में अच्छी गुणवत्ता वाली अदरक कभी कभार ही पहुंच रहा हैं। वर्तमान समय में टमाटर की कीमत अभी भी 250 से 280 रुपए किलो के बीच बनी हुई है. अन्य हरी सब्जियों का भाव अभी भी आसमान पर हैं।