Vastu dosh: वास्तु दोष के कारण आ रही है रुकावट? शास्त्र के अनुसार इन आदतों को बदल लें तो चमक उठेगी किस्मत, जल्दी सुधार ले ये आदते...

Vastu dosh: Obstruction is coming due to Vastu Dosha? According to the scriptures, if you change these habits, then your luck will shine, improve these habits soon. Vastu dosh: वास्तु दोष के कारण आ रही है रुकावट? शास्त्र के अनुसार इन आदतों को बदल लें तो चमक उठेगी किस्मत, जल्दी सुधार ले ये आदते...

Vastu dosh: वास्तु दोष के कारण आ रही है रुकावट? शास्त्र के अनुसार इन आदतों को बदल लें तो चमक उठेगी किस्मत, जल्दी सुधार ले ये आदते...
Vastu dosh: वास्तु दोष के कारण आ रही है रुकावट? शास्त्र के अनुसार इन आदतों को बदल लें तो चमक उठेगी किस्मत, जल्दी सुधार ले ये आदते...

Vastu dosh: 

 

नया भारत डेस्क : कई बार व्यक्ति ना चाहते हुए भी कुछ एक ऐसी गलतियां कर बैठता है, जिसका खामियाजा उसे आगे चलकर भुगतना पड़ता है. इन गलतियों की वजह से व्यक्ति के जीवन में अनेक कष्ट उत्पन्न हो जाते हैं, जिस कारण उसे जीवन में कई तरह की परेशानियां देनी पड़ती है. वास्तु शास्त्र में कई सारी ऐसी बातों के बारे में बताया गया है, जोकि व्यक्ति के जीवन में खुशियां लाने का काम करती हैं, तो चलिए जानते हैं ऐसे कौन से काम है जिनकी वजह से व्यक्ति के जीवन में वास्तु दोष लग जाता है. तो चलिए जानते हैं… (Vastu dosh)

आपकी किन खराब आदतों के चलते लगता है वास्तु दोष

अगर आप भी अपने बिस्तर पर बैठकर ही खाना खाते हैं, तो इससे देवी अन्नपूर्णा आपसे रूठ जाती हैं और आपके जीवन में कई सारी परेशानियां घर कर लेती हैं. व्यक्ति को कभी भी भूल से भी रात के समय में कपड़े नहीं धोने चाहिए, इससे आपके जीवन में धन की बरकत चली जाती है और आपकी जीवन में दुखों का पहाड़ टूटने लग जाता है. कभी भी रात के दौरान खाने के बर्तन किचन के सिंक में ना छोड़े और ना ही रात को सोते समय अपने किचन को गंदा छोड़ दें, ऐसा करने से ना केवल माता अन्नपूर्णा आपसे नाराज होती है, बल्कि आपके जीवन में परेशानियां ही परेशानियां उत्पन्न होने लगती हैं. (Vastu dosh)

इसके साथ ही आपको हर काम में अधिक संघर्ष करना पड़ जाता है. उपरोक्त आदतों को बदल लेने से आपके जीवन में अवश्य ही कुछ चीजें बदल सकती है, इसके साथ ही आपको जीवन के हर मोड़ पर सफलता और तरक्की प्राप्त होती है. (Vastu dosh)