Urfi Javed New Look : नमकीन पैकेट की ड्रेस पहने नज़र आई उर्फी जावेद, खाने में टेस्टी और दिखने में है Soo Hot, वीडियो हुआ वायरल...
Urfi Javed New Look: Urfi Javed was seen wearing a salty packet dress, Tasty to eat and Soo Hot to look, video went viral... Urfi Javed New Look : नमकीन पैकेट की ड्रेस पहने नज़र आई उर्फी जावेद, खाने में टेस्टी और दिखने में है Soo Hot, वीडियो हुआ वायरल...




Urfi Javed New Look :
नया भारत डेस्क : हर दिन फैशन को तोड़ मरोड़ के लोगों के सामने प्रेजेंट करना ही अब Urfi की पहचान बन गई है. अब इस बार तो उन्होंने हद ही पार कर दी. कुछ नहीं मिला तो नमकीन के पाउच से ही अपने लिए ऐसा ड्रेस तैयार करा लिए जिसे लोग देखते ही रह गए. वीडियो सामने आने पर एक बात यह भी समझ आई की Urfi एक तरह से इस नमकीन की पब्लिसिटी कर रही हैं. (Urfi Javed New Look)
वीडियो में आप देख सकते हैं की Urfi Javed ने नमकीन के पाउच से टॉप और पैंट बनवाया है. उनके हाथ में एक नमकीन का पाउच है, जिसे वह खा रही हैं और लोगों को इस नमकीन के बारे में बताती नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं उन्होंने यह तक कह दिया की आप इसके फ्लेवर को टेस्ट कर मुझे बताइए हो सकता है की यह मेरी अगली आउटफिट बन जाए. (Urfi Javed New Look)
इसके पहले Urfi पहनी थी टी पाउच ड्रेस
Urfi इसके पहले भी कई खाने की चीजों का इस्तेमाल अपने ड्रेस के लिए कर चुकी हैं. इसके पहले उन्होंने टी पाउच यानी की चाय के छोटे छोटे डीप पाउच से तैयार ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस में छोटे छोटे टी पाउच थे जो काफी डिफरेंट लुक दिए थे. (Urfi Javed New Look)