Free Online Shows: ये हैं वो OTT प्लेटफॉर्म है जहां अब आप फ्री में देख सकते है मूवीज और वेब सीरीज, जानिए यह ऐप्स...
Free Online Shows: This is the OTT platform where you can now watch movies and web series for free, know these apps... Free Online Shows: ये हैं वो OTT प्लेटफॉर्म है जहां अब आप फ्री में देख सकते है मूवीज और वेब सीरीज, जानिए यह ऐप्स...




Free Online Shows:
लॉकडाउन के दौरान लोगों को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर फिल्में और वेबसीरीज देखने का चस्का लगा है. अब OTT प्लेटफॉर्म को ध्यान में रखते हुए काफी कंटेंट लॉन्च किया जा रहा है. स्टेटिस्टा की रिपोर्ट के मुताबिक OTT प्लेटफॉर्म पर सब्सक्रिप्शन से होने वाली कुल कमाई 54 अरब रुपये रही है. अनुमान है कि साल 2024 तक ये कमाई बढ़कर 102 अरब रुपये हो जाएगी. भारत की बात करें तो इंटरनेशनल ब्रांड नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो का 40% मार्केट पर कब्जा है. जबकि बाकी हिस्सेदारी भारतीय और क्षेत्रीय भाषा ओटीटी प्लेटफार्म की है. रिपोर्ट के अनुसार भारतीय OTT प्लेटफार्म डिज्नी+हॉटस्टार 17% के साथ लीड कर रहा है. आइए जानते हैं कि कौन कौन से OTT प्लेटफॉर्म ऐसे हैं जहां फिल्में और वेबसीरीज देखने के लिए आपको एक रुपया भी खर्च नहीं करना होगा. (Free Online Shows)
MX Player
MX Player को भारत में सबसे बड़ा OTT प्लेटफार्म माना जाता है. इसके भारत में 20 करोड़ से अधिक सक्रिय यूजर्स हैं. दुनिया में हर दिन 2.8 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं. यह पूरी तरह से मुफ्त प्लेटफार्म है. इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई आश्रम वेबसीरीज काफी लोकप्रियता हासिल की है. इस वेबसीरीज को दो सीजन और 18 एपिसोड को लगभग 1.3 करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने देखा है. (Free Online Shows)
TVF Play
TVF Play OTT प्लेटफॉर्म के साथ यू-ट्यूब चैनल भी है. वर्तमान में इसके यू-ट्यूब पर एक करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. इसके खुद के OTT प्लेटफार्म पर 1.5 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स मौजूद हैं. यह OTT प्लेटफार्म भारत में युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है. यहां आप लाइफस्टाइल, स्टार्टअप, सोशल और राजनीति पर ओरिजन इंटरटेनमेंट कंटेंट देख सकते हैं. यू-ट्यूब पर आप मुफ्त में कंटेंट देख सकते हैं. (Free Online Shows)
Jio Cinema
भारत में OTT प्लेटफार्म में जियो सिनेमा की 7% की हिस्सेदारी है. दिसंबर 2020 में इसके यूजर्स की संख्या लगभग 6 करोड़ थी. दूसरों की तुलना में यह OTT प्लेटफार्म कम लोकप्रिय है क्योंकि 7% की हिस्सेदारी जियो यूजर्स को मुफ्त में उपलब्ध होने के कारण है. इस प्लेटफॉर्म की कोई सब्सक्रिप्शन फीस नहीं है लेकिन हर फिल्म और वेबसीरीज में आपको बीच बीच में विज्ञापन देखने को मिलेंगे. इन्हीं विज्ञापनों को जियो सिनेमा के कमाई का जरिया माना जाता है. (Free Online Shows)