Upcoming Bollywood Film 2023 : रोमांस में डूबेंगे कृति संग शाहिद, अपकमिंग लव स्टोरी ड्रामा का पोस्टर हुआ आउट, इस दिन सिनेमा घर में दस्तक देगी फिल्म...
Upcoming Bollywood Film 2023: Shahid will drown in romance with Kriti, poster of upcoming love story drama out, film will knock in cinema house on this day... Upcoming Bollywood Film 2023 : रोमांस में डूबेंगे कृति संग शाहिद, अपकमिंग लव स्टोरी ड्रामा का पोस्टर हुआ आउट, इस दिन सिनेमा घर में दस्तक देगी फिल्म...




Upcoming Bollywood Film 2023 :
नया भारत डेस्क : शाहिद कपूर जल्द ही कृति सेनन के साथ अपकमिंग लव स्टोरी ड्रामा में रोमांटिक अन्दाज़ में नज़र आएंगे। जहां मेकर्स ने फ़िल्म के फ़र्स्ट लुक पोस्टर को तो रिलीज़ कर दिया लेकिन फ़िल्म के टाइटल से पर्दा नहीं हटाया। शाहिद कपूर और कृति सेनन की ईसा फ़िल्म के फ़र्स्ट लुक पोस्टर की टैगलाइन ‘एक असंभव प्रेम कहानी’ ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है।हर कोई जानना चाहता है कि आख़िर इस फ़िल्म का नाम क्या है। (Upcoming Bollywood Film 2023)
शाहिद कपूर अब कृति सेनन की लव स्टोरी ड्रामा
इस रोबोट रोम–कॉम में शाहिद और कृति के अलावा डिंपल कपाड़िया और धर्मेंद्र भी मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं । यह लेखक अमित जोशी और आराधना साह के निर्देशन की पहली फिल्म है। दोनों ने संयुक्त रूप से मधुर भंडारकर की बबली बाउंसर (2022) और इंडिया लॉकडाउन (2022) और विजय सेतुपति और विक्रांत मैसी अभिनीत आगामी फिल्म मुंबईकर लिखी है । इस बीच, अमित जोशी ने राजकुमार राव–स्टारर ट्रैप्ड (2017) की पटकथा भी लिखी थी। (Upcoming Bollywood Film 2023)
पिछली बार कार्तिक आर्यन के साथ शहज़ादा में नज़र आईं कृति अब जल्द ही प्रभास और सैफ़ अली ख़ान के साथ फ़िल्म आदिपुरुष में लीड रोल में नज़र आएँगी। यह फ़िल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। (Upcoming Bollywood Film 2023)