Jawan Trailer Launch: जवान का ऑफिसियल ट्रेलर हुआ रिलीज, शाहरुख खान-नयनतारा दिखे नये अवतार में- देखें वीडियो...

Jawan Trailer Launch: Official trailer of Jawan released, Shahrukh Khan-Nayanthara seen in new avatar - watch video... Jawan Trailer Launch: जवान का ऑफिसियल ट्रेलर हुआ रिलीज, शाहरुख खान-नयनतारा दिखे नये अवतार में- देखें वीडियो...

Jawan Trailer Launch: जवान का ऑफिसियल ट्रेलर हुआ रिलीज, शाहरुख खान-नयनतारा दिखे नये अवतार में- देखें वीडियो...
Jawan Trailer Launch: जवान का ऑफिसियल ट्रेलर हुआ रिलीज, शाहरुख खान-नयनतारा दिखे नये अवतार में- देखें वीडियो...

Jawan Trailer Launch: 

 

नया भारत डेस्क : गुरुवार को सुबह 11:56 बजे शाहरुख खान-नयनतारा की बहुप्रतीक्षित फिल्म जवान का ऑफिसियल ट्रेलर लांच हो गया है. ट्रेलर को हिंदी, तमिल और तेलगू भाषा में लांच किया गया है. फिल्म 7 सितंबर को देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसके ठीक एक हफ्ते पहले ट्रेलर लॉन्च किया गया है. कल यानी एक सितंबर से फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो जाएगी, जबकि कुछ देशों में जवान की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. (Jawan Trailer Launch)

बुधवार को चेन्नई में जवान का ग्रैंड म्यूजिक लॉन्च इवेंट हुआ. शाहरुख खान, विजय सेतुपति म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध और डायरेक्टर एटली कुमार सहित फिल्म से जुड़े कई लोग वहां पहुंचे। इस इवेंट में शाहरुख खान का भव्य स्वागत किया गया. यह इवेंट लोकल के कॉलेज में रखा गया था. वहां हजारों की संख्या में फैंस पहुंचे थे. 7 सितंबर को फिल्म रिलीज होने वाली है, उससे ठीक एक हफ्ते पहले यह इवेंट रखा गया. (Jawan Trailer Launch)

जवान ऑफिसियल ट्रेलर