मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेता नवनीत चांद के नेतृव में ,बस्तर दशहरा पर्व पर भोले भाले, बस्तर वासियों से मेला बाजारों से संचालकों द्वारा बाजार भ्रमण हेतु गेट पास व वाहन शुल्क के नाम पर हो रही अवैध वसूली पर तत्काल रोक की मांग को लेकर जगदलपुर एसडीएम एवं जगदलपुर सीएसपी से मुलाकात कर कार्यवाही की मांग हेतु सौंपा ज्ञापन - संतोष सिंह/अजय बघेल




जगदलपुर। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व में एवं अजीत जोगी युवा मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष संतोष सिंह वह जगदलपुर ब्लॉक ग्रामीण अध्यक्ष अजय बघेल नानगुर मंडल अध्यक्ष प्रीतम नाग की संयुक्त अध्यक्षता में बस्तर जिला कलेक्टर के नाम जगदलपुर अनुविभागीय अधिकारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर बस्तर दशहरा पर्व को बस्तर वासियों की आस्था का पर्व बता संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में आगामी महत्वपूर्ण पर्व के दिन एकत्रित होने वाली बस्तर वासियों की भीड़ से मेला बाजार के नाम पर व्यापार करने वाले संचालकों द्वारा गेट पास हुआ वाहन शुल्क के नाम पर भारी मात्रा में रकम की अवैध वसूली पर तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद ने कहा कि बस्तर दशहरा बस्तर वासियों के लिए ना केवल एक उत्सव है अपितु धार्मिक आस्था से जुड़ा हुआ केंद्र भी है ऐसे में जगदलपुर शहर वह जिले एवं अन्य जिले के ग्रामीण क्षेत्र के सभी सम्मानीय बस्तर वासी इस उत्सव में शामिल होने संभागीय मुख्यालय जगदलपुर आते हैं इस लाखों की भीड़ के मध्य नजर शहर में मेला बाजार संचालकों द्वारा बड़े-बड़े व्यापारिक मेले का आयोजन किया जाता है।
वर्तमान में भी इस तरह के मेले शहर में लगे हुए हैं परंतु विडंबना की बात यह है कि बस्तर दशहरा कमेटी व जिला प्रशासन की उदासीन रवैया का लाभ लेते हुए इस मेला बाजार संचालकों द्वारा बस्तर दशहरा घूमने आए बस्तर के निवासियों से मेला बाजार भ्रमण के नाम पर गेट पास एवं वाहन शुल्क हेतु भारी भरकम अवैध रकम वसूली की जा रही है जो पूर्णता बस्तर वासियों के साथ एक छलावा है।
वह अन्याय भी बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ज्ञापन के माध्यम से बस्तर दशहरा कमेटी वह जिला प्रशासन से यह अपील करता है कि बस्तर दशहरे के महत्वपूर्ण पर्व दिनों में बस्तर दशहरा देखने एकत्रित होने वाली बस्तर वासियों से मेला बाजार भ्रमण शुल्क व वाहन शुल्क पूर्णता प्रतिबंधित किया जावे एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन के नेतृत्व में एक विशेष कमेटी गठित कर बाजारों के अंदर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को सुनिश्चित किया जावे।
इस दौरान बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला ब्लाक पदाधिकारियों के रूप में डेनिश राज ,कुंदन पाटील, प्रीतम नाग, मन देव बघेल पाकलु कश्यप, लखेश्वर बघेल आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।