जनता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के नेतृत्व में  जनमुद्दों को लेकर  तोकापाल एसडीएम कार्यालय का घेराव...

जनता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के नेतृत्व में  जनमुद्दों को लेकर  तोकापाल एसडीएम कार्यालय का घेराव...
जनता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के नेतृत्व में  जनमुद्दों को लेकर  तोकापाल एसडीएम कार्यालय का घेराव...

जनता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के नेतृत्व में  जनमुद्दों को लेकर  तोकापाल एसडीएम कार्यालय का घेराव


अमित जोगी ने लगाई हुंकार कहा-बुनियादी सुविधाओं से बस्तर की जनता मोहताज है फिर सरकार किस मुंह से विकास की बात करती है

प्रदेश में पार्टी की सरकार है परंतु बस्तर का पिछड़ा होना दुर्भाग्य जनक है - भरत कश्यप

हम भाजपा कांग्रेस की तरह बात नहीं करते बल्कि मैदान पर जनता के साथ लड़ाई के लिए तैयार रहते हैं - नवनीत चांद


 जगदलपुर : जनता कांग्रेस जे  पार्टी माननीय श्री अमित जोगी जी एवं  युवा अध्यक्ष एसटी प्रकोष्ठ भरत कश्यप एवं बस्तर बेटा  तथा पार्टी के जिला अध्यक्ष व मुक्ति मोर्चा के संयोजक श्री नवनीत चांद के नेतृत्व में आज पार्टी,मोर्चा सहित हजारों ग्रामीणों की उपस्थिति में जबरदस्त नारेबाजी के साथ तोकापाल एसडीएम कार्यालय का घेराव बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जुड़े समस्याओं के साथ  जनहितेय मुद्दों को लेकर सरकार के साथ क्षेत्रीय विधायकों के वादा खिलाफी के खिलाफ किया गया। अमित जोगी की उपस्थिति में पार्टी कार्यकर्ताओं में अद्भुत उत्साह और जोश दिखाई दिया वहीं  बस्तर अलग अलग छेत्र से क ग्रामीण,आदिवासी  जनता  अपने से जुड़े मुद्दे को लेकर इस घेराव में जागरूकता दिखाई और बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

बस्तर से जुड़े जन्म मुद्दों को लेकर आक्रामक छत्तीसगढ़ के युवा ऊर्जा से भरे  अमित जोगी ने बस्तर में बुनियादी समस्याओं को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों को लताड़ते हुए कहा की दोनों पार्टियों को ही जनता जान गई है यह लोग कभी बंद करते हैं तो कभी कुछ और नाटक करते हैं पर पब्लिक सब जानती है। उन्होंने कहा कि सरकार अंधेरे में रहकर हवा में फैसला ले रही है और जनप्रतिनिधि बस्तर के जनप्रतिनिधियों को जनता से कोई सरोकार नहीं है ,आज भी बस्तर के लोग पेंशन, आवास और रोजगार के लिए मोहताज है फिर सरकार किस मुंह से विकास की बात करती है। 

वहीं जनता कांग्रेस एसटी प्रकोष्ठ के भरत कश्यप ने कहा कि बस्तर से सांसद विधायक के साथ प्रदेश में पार्टी की सरकार है परंतु बस्तर का पिछड़ा होना दुर्भाग्य जनक है।

वहीं बस्तर बेटा  नवनीत चांद ने कहा कि जनता और बस्तर के विकास से जुड़े 10 सूत्रीय  महत्वपूर्ण विषयों को लेकर यह घेराव आम जनता की आवाज है। हर विषय में क्षेत्रीय विधायकों ने  जनता से, मतदाताओं से वादा खिलाफी किया है ।पेंशन 1500 देने के बात हो या फिर पट्टा देने, की आवास की बात हो या फिर एनएमडीसी में गैर तकनीकी पदों में भर्ती का मामला 100% बेरोजगारों को आरक्षण देने की बात विधायकों के साथ सरकार की उदासीनता के खिलाफ हमने जनता के साथ मिलकर संयुक्त मुहिम छेड़ी है और न्याय की लड़ाई को लेकर लगातार मैदान में है हम भाजपा कांग्रेस की तरह बात नहीं करते बल्कि मैदान पर जनता के साथ लड़ाई के लिए तैयार रहते हैं यही जनता कांग्रेस पार्टी की विशेषता है हम हमेशा जनता के साथ हैं और यह लड़ाई जारी रहेगी ।

इन मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरी जनता कांग्रेस :-

क्षेत्रीय विधायक द्वारा किए गए वादे वादा खिलाफी एवं वृद्धा विधवा पेंशन ₹1500 देने के झूठे वादे सहित शासकीय एवं वन जमीनों में कब्जाधारियों को पट्टा प्रदान किए जाने, प्रत्येक गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास दिए जाने जैसे वादाखिलाफी करने के विरोध तथा सभी शासकीय विभागों में रिक्त पदों पर एनएमडीसी नगरनार स्टील प्लांट के गैर तकनीकी पदों पर भर्ती में बस्तर की स्थानीय बेरोजगारों को 100% भर्ती के झूठे वादे सहित बस्तर में बढ़ती राजनीतिक धार्मिक नफरत के माहौल में बिगड़ रहे सामाजिक सौहार्द एवं  बेलगाम गुंडागर्दी के चलते बस्तर की बिगड़ी व्यवस्था के विरोध तथा वेंटिलेटर पर जा रही स्वास्थ्य व्यवस्था सहित एवं ग्रामीण क्षेत्र के पंचायत में बुनियादी मौलिक सुविधाओं के अभाव के विरोध धार्मिक स्वतंत्रता के मौलिक अधिकारों के तहत मृत्यु उपरांत गतिविधियों में लगातार समुदायों के बीच हो रहे आपसी तनाव ,बिगड़ते कानून व्यवस्था के विरोध एवं बस्तर में सिंचाई के योजनाओं के अभाव के चलते किसानों को डबल खेती से वंचित होने के विरोध में ।


इस अवसर पर उपस्थित नवनीत चांद,भरत कश्यप ,माही सोनी टांकेश्वर भारद्वाज,तुलसी सेठिया,प्रीतम नाग,संतोष सिंह,मांगी बेनजाम,नरेंद्र मिश्रा,सोनसिंग सेठिया,मोहन मौर्य,मनोज साहू,संक्कू ,कमल बघेल,राम लाल मंडावी,चेतन ग्वाल,महेंद्र मौर्य,संगीता सरकार,शोभा गंदोत्र,सुभाष बघेल, दयतारी पवन, अजय बघेल,ओम मरकाम,किरण नाग,डेनिश राज,अंकिता गुरुदत्ता,गीता ठाकुर, धनसिंग बघेल,पाक्लु कश्यप आदि पदाधिकारी व हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे।