ऋषि श्रृंग जयंती की आयोजन श्रृंखला में कोविड जन जागरुकता

ऋषि श्रृंग जयंती की आयोजन श्रृंखला में कोविड जन जागरुकता

भीलवाड़ा। गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम ऋषि श्रृंग जयंती महोत्सव को सिखवाल एकता मंच ने संस्थान ने कोविड की तीसरी लहर को की भयावहता को मद्देनजर रखते हुए मनाया।
     कार्यक्रम के प्रथम दिन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों में जन जागरूकता तथा कोविड प्रोटोकॉल अपनाने के उद्देश्य से मदार उदयपुर तथा जोधपुर एक्सप्रेस के यात्रियों को मास्क व सैनिटाइजर वितरण वितरित किए गए। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीपी गोस्वामी, पूर्व संयुक्त निदेशक सत्यदेव व्यास, सिखवाल एकता मंच संस्थान अध्यक्ष नानूराम शर्मा, मोहनलाल पांड्या के सानिध्य में मास्क वितरण करते हुए जन जागरूकता का संदेश दिया गया।
      इस मौके पर भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन अधीक्षक राधेश्याम शर्मा, गोविंद तिवाडी, विप्र फाउंडेशन प्रवक्ता लोकेश तिवाडी, अक्षय शर्मा एवं संस्थान के अन्य सदस्य कार्यक्रम में सम्मिलित थे।