सर्व कुम्हार समाज संगठन सरगुजा का सम्मलेन 7 मार्च को देवटिकरा में आयोजित।

सर्व कुम्हार समाज संगठन सरगुजा का सम्मलेन 7 मार्च को देवटिकरा में आयोजित।
सर्व कुम्हार समाज संगठन सरगुजा का सम्मलेन 7 मार्च को देवटिकरा में आयोजित।

उदयपुर सितेश सिरदार:–सर्व कुम्हार समाज संगठन छत्तीसगढ़ सरगुजा के द्वारा संभाग स्तरीय सम्मेलन उदयपुर ब्लॉक के देवटिकरा पेट्रोल पंप के समीप आगामी 7 अप्रैल दिन रविवार को शाम 4 बजे से बैठक आयोजित किया गया है। इस बैठक में कुम्हार समाज के भारी संख्या में लोग पहुंच कर समाज के उत्थान के लिए चर्चा होना है जिसमें संघ के जिला अध्यक्ष शंकर प्रजापति ने अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील किया है।