*राजीव गांधी न्याय योजना के तहत किसानों के खाते में आया बकाया राशि ... बैंकों में उमड़ रही भीड़ सोसल डिस्टेंसिन की उड़ी धज्जियां...*
संदीप दुबे




भैयाथान संदीप दुबे - ब्लॉक मुख्यालय भैयाथान के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में धान बोनस की पहली किस्त किसानों के खाते में जमा होते ही उसे निकालने के लिए बैंक में हर दिन किसान उमड़ रहे हैं। जिससे लोगों को फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना बैंक प्रबंधन के लिए भी मुसीबत बन गया है।
ज्ञात हो कि राजीव गांधी न्याय योजना के तहत किसानों के खातों में डाली गई धान के अंतर की राशि आते ही बैंकों में भीड़ लगनी शुरू हो गई है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए बैंक प्रबंधन द्वारा राशि आहरण के लिए दिन भी निर्धारित की गई है ताकि पैसा निकालने में किसानों को आसानी हो और बैंक में भीड़ भी कम हो लेकिन तमाम एहतियात के बाद भी बैंक में भारी भीड़ देखी जा रही है। भीड़ देख पुलिस अमला भी बैंक पहुंचकर लोगों को दूरी बनाकर खड़े हों और पैसा निकालने की समझाइश दी।
बैंक में सैकड़ों की संख्या में किसान हर दिन सुबह से बोनस की राशि निकालने के लिए पहुंच रहे हैं। जिससे भीड़ के कारण फिजिकल डिस्टेसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है। शुक्रवार को भी कुछ किसानों ने चेहरे पर गमछा लगाया था, तो कई किसान बिना मास्क लगाए हुए भीड़ में शामिल रहे। हालांकि बैंक के अंदर जाने के लिए सिर्फ एक-एक किसान को अनुमति दी जा रही थी, लेकिन लोग लापरवाही करने से पीछे नहीं हट रहे है।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा भैयाथान के प्रबंधक अजित सिंह ने बताया कि हमारे शाखा में करीब 7800 किसान पंजीकृत हैं। जिनकी पहली किस्त के रूप में करीब 6 करोड रुपए बीते 21 मई को किसानों के खाते में जमा हुई है।