सुकमा पुलिस ने दिया मानवता का परिचय कोरोना से मौत के बाद सुकमा में पुलिस ने किया अंतिम संस्कार मृतक नक्सली कोरसा गंगा उर्फ़ आयतु के अंतिम संस्कार में सामिल हुए परिवार के चार सदस्य




दोरनापाल- कल तेलंगाना के कोत्तागुड़म एसपी सुनील दत्त ने कोरोना से नक्सलियों के टेक टीम के कमांडर कोरसा गंगा उर्फ़ आयतु की मौत की पुष्टी की थी जिसके बाद से मृतक नक्सली के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों की खोज खबर बीजापुर से लेकर सुकमा पुलिस ने शुरू कर दी थी शुक्रवार की साम मृत नक्सली आयतु का शव सुकमा लाया गया जहां मृत नक्सली के परिवार के चार सदस्यों की मौजूदगी में पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार विधी विधान के साथ कराया मिली जानकारी अनुसार मृतक नक्सली आयतु के परिवार के चार सदस्य दो भतीजे चाचा और बड़ी माँ सुकमा पहुँचे थे जहां परिवार को कोरोना से मौत की जानकारी दी गई एवं परिवार के सहमति के बाद पुलिस ने सुकमा में ही मृत नक्सली का अंतिम संस्कार कर मानवता का परिचय दिया है ग़ौरतलब है की गुरूवार को कोत्तागुड़म एसपी सुनील दत्त ने बड़ा खुलासा करते हुए मृतक नक्सली आयतु को तेलंगाना के खम्मम के एक अस्पताल में भर्ती करा लौट रहे तीन नक्सलियों को गिरफ़्तार किया था जिसमें से एक नक्सली और कोरोना पॉज़िटिव पाया गया था इस गिरफ़्तारी के बाद पुछताछ में पुलिस को नक्सलियों में कोरोना संक्रमण के फैलने की पुष्टी भी कर दी गई थी जिसके बाद सुकमा पुलिस ने मृत नक्सली के शव का अंतिम संस्कार किया है इस दौरान दोरनापाल एसडीओपी अखिलेश कौशिक को पुरी ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी अंतिम संस्कार की