CG VIDEO: क्या एक और कलेक्टर लडेंगे चुनाव ? …जब CM भूपेश ने कलेक्टर का परिचय कराते लोगों से पूछा- आप जानते हैं कलेक्टर को….भीड़ से आया ये जवाब…फिर जो हुआ…CM बोले- कलेक्टर को ही लड़ा देते हैं चुनाव…देखे विडियो….
Chhattisgarh news Will another collector contest the election? CM said - elections are fought by the collector only fought by the collector only मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों प्रदेश के मैराथन दौरे पर निकले हुए हैं। वो हर विधानसभा में एक दिन का वक्त गुजारते हैं। इसी कड़ी में उनका दौरा इन दिनों बस्तर में चल रहा है। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दूसरे चरण में आज मुख्यमंत्री दंतेवाड़ा विधानसभा में थे।उन्होंने दंतेवाड़ा अंचल में छत्तीसगढ़ सरकार की जनहितैषी नीतियों और योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा करने के साथ ही समाज प्रमुखों से उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली।




Chhattisgarh news Will another collector contest the election? CM said - elections are fought by the collector only
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों प्रदेश के मैराथन दौरे पर निकले हुए हैं। वो हर विधानसभा में एक दिन का वक्त गुजारते हैं। इसी कड़ी में उनका दौरा इन दिनों बस्तर में चल रहा है। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दूसरे चरण में आज मुख्यमंत्री दंतेवाड़ा विधानसभा में थे।उन्होंने दंतेवाड़ा अंचल में छत्तीसगढ़ सरकार की जनहितैषी नीतियों और योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा करने के साथ ही समाज प्रमुखों से उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने सामाजिक प्रमुखों की मांग पर विभिन्न समाज के लिए सामुदायिक भवन के निर्माण की स्वीकृति देने के साथ ही कई घोषणाएं की।
मुख्यमंत्री दौरे के दौरान कटेकल्याण में चौपाल लगाकर बैठे थे। भेंट मुलाकात के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ सांसद दीपक बैच, मंत्री कवासी लखमा सहित कुछ जनप्रतिनिधि मौजूद थे। वहीं डीजीपी अशोक जुनेजा, सीएम सचिवालय के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेसी, इंटेलिजेंस चीफ आनंद झाबड़ा, दंतेवाड़ा की प्रभारी सचिव किरण कौशल, दंतेवाड़ा कमिश्नर श्याम धावड़े, कलेक्टर दीपक सोनी, एसपी सिद्धार्थ तिवारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने चिर परिचित हल्के-फुल्के अंदाज में मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए साथ में बैठे अधिकारियों का परिचय कराना शुरू किया। मुख्यमंत्री सबसे पहले डीजीपी अशोक जुनेजा का परिचय कराया और फिर सिद्धार्थ कोमल परदेसी का। फिर मुख्यमंत्री ने प्रभारी सचिव किरण कौशल और कमिश्नर श्याम धावड़े का परिचय कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपलोग कमिश्नर को जानते हो, तो बगल से आवाज आयी यहां वो एसडीएम थे।
- मुख्यमंत्री ने कमिश्नर के बाद कलेक्टर दीपक सोनी के बारे में मौजूद लोगों से पूछा….
- आपलोग कलेक्टर को जानते हो …
- भीड़ से आवाज आयी- हां जानते हैं…हां हमलोग जानते हैं…
- इतने सारे लोगों के “हां” सुनते ही मुख्यमंत्री ने हैरत में पूछा- सब जानते हो…?
- भीड़ ने फिर कहा- हां जानते हैं…
- इस पर मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा ….
- ठीक है तो अगला चुनाव उन्ही को लड़वाते हैं।
मुख्यमंत्री के बोलते ही मौजूद लोगों ने ठहाका लगा दिया। खुद मुख्यमंत्री के पीछे बैठे कलेक्टर दीपक सोनी के भी चेहरे पर मुस्कान तैर गयी, जिसके बाद मौजूद लोगों ने भी ठहाका लगा दिया। मुख्यमंत्री ने कहा … सीट नहीं है….क्या….फिर विधायक देवती कर्मा की तरफ देखते हुए मुख्यमंत्री बोले- ये ठीक है, खतरा नहीं है भाभी को ।
CM बोले
आवर्ती चराई के लिए छोटे नहीं बड़े रकबे में व्यवस्था की योजना बनाई जाए
गौठान योजना में लापरवाही पर वन विभाग के अधिकारियों के पर नाराजगी जताई
अगली बार आऊंगा तो बस्तर में केवल आवर्ती चराई के फील्ड देखने जाऊंगा
नक्सल समस्या केवल पुलिस की समस्या नही.. सबके समन्वित प्रयास से खत्म होगी
अंदरूनी इलाको तक शासन की योजनाएं पहुच रही है
प्रशासन गांव गांव तक पहुच रहा है
लोगो को यहाँ रोजगार मिल है.. denex या खेती या स्व रोजगार से जोड़ा गया है तो नक्सली भर्ती में कमी आई है*
हमें गांव को यूनिट मान कर युवाओ को रोजगार से जोड़ना है*
आदिवासियों के बीच शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ रहा है*
बस्तर प्राकृतिक सौंदर्य और अपनी जीवन शैली के लिए पूरे जगत में प्रसिद्ध है पर्यटकों को फिर से यहाँ बुलाना है। बस्तर को विकसित करना है
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान दंतेवाड़ा में विभिन्न समाज के प्रमुखों, व्यापारी संगठन के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्होंने दंतेवाड़ा अंचल में छत्तीसगढ़ सरकार की जनहितैषी नीतियों और योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा करने के साथ ही समाज प्रमुखों से उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने सामाजिक प्रमुखों की मांग पर विभिन्न समाज के लिए सामुदायिक भवन के निर्माण की स्वीकृति देने के साथ ही कई घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान गीदम में स्टेडियम तथा बारसूर में 50 बिस्तर अस्पताल का निर्माण कराए जाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान पूर्वांचली समाज ने छठ पर्व के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अवकाश घोषित किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया और छट पूजा के लिए घाट के विस्तार कराए जाने का आग्रह किया। उराँव समाज, माहरा समाज के प्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सामाजिक गतिविधियों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने मुस्लिम समाज के आग्रह पर दंतेवाड़ा और बचेली में जमातखाना निर्माण के लिए 20-20 लाख रुपए की स्वीकृति दी। व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों ने तोड़ी गई दुकानों के बदले नई दुकाने उपलब्ध कराए जाने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। मुख्यमंत्री ने व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों से व्यापार-व्यवसाय के बारे में जानकारी ली। व्यापारियों ने बताया कि क्षेत्र में शांति की स्थापना के साथ ही विकास में तेजी आई है।
मुख्यमंत्री ने बंगीय समाज को किरंदुल में मंगल भवन, मतुआ समाज के लिए सामुदायिक भवन की स्वीकृति दी। इस दौरान मुख्यमंत्री से पार्षदगणों ने मुलाकात कर पार्षद निधि तथा मानदेय बढ़ाने के लिए उनका आभार जताया। मुख्यमंत्री ने बचेली में विद्युतीकृत शवदाह गृह की स्थापना की भी घोषणा की। सरपंच संघ के प्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री से भेंट की।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर वरिष्ठ नागरिकों को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित करने के साथ ही उनका कुशलक्षेम जाना। वरिष्ठ नागरकि श्री शेषमल सुराना ने छत्तीसगढ़ सरकार के जनहितैषी नीतियों के लिए मुख्यमंत्री की प्रसंशा की।