CG ब्रेकिंग : स्टेट प्लेन की लैडिंग में आई खराबी, रनवे पर उछला विमान, वित्त मंत्री ओपी चौधरी समेत कई नेता थे मौजूद, फिर जो हुआ.....कलेक्टर ने बालको और विद्युत कंपनी को जारी किया नोटिस.....

राज्य शासन के चार्टर प्लेन रायपुर से कोरबा के लिए उड़ान भरा था। विमान रनवे पर लैंड करते ही उछला, एक बार नहीं दो बार उछला। पायलट ने विमान को टेक ऑफ किया, और दूसरी बार सावधानी के साथ विमान को लैंड किया।

CG ब्रेकिंग : स्टेट प्लेन की लैडिंग में आई खराबी, रनवे पर उछला विमान,  वित्त मंत्री ओपी चौधरी समेत कई नेता थे मौजूद, फिर जो हुआ.....कलेक्टर ने बालको और विद्युत कंपनी को जारी किया नोटिस.....
CG ब्रेकिंग : स्टेट प्लेन की लैडिंग में आई खराबी, रनवे पर उछला विमान, वित्त मंत्री ओपी चौधरी समेत कई नेता थे मौजूद, फिर जो हुआ.....कलेक्टर ने बालको और विद्युत कंपनी को जारी किया नोटिस.....

रायपुर। राज्य शासन के चार्टर प्लेन रायपुर से कोरबा के लिए उड़ान भरा था। विमान रनवे पर लैंड करते ही उछला, एक बार नहीं दो बार उछला। पायलट ने विमान को टेक ऑफ किया, और दूसरी बार सावधानी के साथ विमान को लैंड किया। यह घटना कोरबा के बालको एयर स्ट्रिप की है, जहां उतरने वाले वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के साथ ही अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। इस घटना पर वित्त मंत्री चौधरी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। जिसके बाद कलेक्टर अजीत वसंत ने बालको और छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है। 

विमान में सवार भाजपा पदाधिकारी ने चर्चा में बताया कि घटना गुरुवार दोपहर 2:30 बजे की है। जब वे कोरबा जा रहे थे। कोरबा स्थित बालको के एयर स्ट्रिप पर लैंड करते समय यह घटना घटी। विमान में सवार भाजपा के नेता और प्रदेश सरकार में मंत्री पूर्व सांसद दिवंगत डॉ. बंशीलाल महतो की पत्नी के दसवीं के कार्यक्रम में शामिल होने कोरबा गए थे।

बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद मंत्री चौधरी ने खुद एयर स्ट्रिप का निरीक्षण किया। रनवे को उबड़-खाबड़ देखकर वे नाराज हुए। उन्होंने कलेक्टर और एसपी से बालको प्रशासन के खिलाफ एफआईआर कराने के लिए भी कहा है। इसके साथ उन्होंने पायलट से भी रिपोर्ट ली। साथ ही पूरा घटनाक्रम समझा।

बताया जाता है कि यह पहली बार नहीं है, जब बालको के एयर स्ट्रिप पर इस तरह का वाकया घटित हुआ हो। इससे पहले सन् 2022 में तत्कालीन डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के साथ इसी तरह की घटना हुई थी।