अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को ठोका.. गंभीर रूप से हुए घायल इलाज के दौरान एक कि मौत दो का इलाज जारी.....*

संदीप दुबे

अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को ठोका.. गंभीर रूप से हुए घायल इलाज के दौरान एक कि मौत दो का इलाज जारी.....*
अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को ठोका.. गंभीर रूप से हुए घायल इलाज के दौरान एक कि मौत दो का इलाज जारी.....*

 

भैयाथान संदीप दुबे - नावापारा-भटगांव मार्ग बतरा के पसल्हियापारा चौक के समीप तेज रफ्तार से आ रही टियुभी कार ने बाइक सवार तीन लोगो को ठोकर मार दी। घटना में बाईक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि टियुभी कार चालक को मामूली चोट आई है। कार में सवार दो लोग सुरक्षित बताए गए है। घायलों का प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बतरा के बाद घायलो की स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन परिजनों ने जीवन ज्योति हॉस्पिटल में भर्ती कराया, कुछ घण्टे बाद लालसाय सिंह(42) इलाज के दौरान मौत हो गई।


मिली जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 9 बजे सुनील बघेल, तूलेश्वर सिंह, लालसाय सिंह जो तीनों बतरा निवासी है और अपनी मोटरसाइकिल  क्रमांक सीजी 15 डीएम 0522 से ग्राम लक्ष्मीपुर से अपने घर बतरा आ रहे थे तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही कार क्रमांक सीजी 29 एसी 2551 ने पसल्हियापारा चौक में बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया। घटना के बाद बाईक सवार एक युवक दूर जा गिरा, जबकि दो लोग कार में फसकर कुछ दूर तक घसीटे हुए कार ले गया। जिससे दोनो की हालत गंभीर बताई जा रही है अतः एक यक्ति का मौत हो गया। बताया जाता है कि कार में एसईसीएल भटगांव एरिया फाइनेंस मैनेजर केके पांडे कार से आना-जाना करते है। प्रत्यक्षदर्शी कि माने तो कार काफी तेज रफ्तार में था और प्रतिदिन यह कार इस मार्ग से तेज रफ्तार से गुजरा करती थी। बरहाल समाचार लिखे जाने तक किसी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज नही कराई गई है, हालांकि घटना स्थल में करंजी चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी सहित पूरी टीम उपस्थित रही।