UIDAI Aadhar Card : 14 सितम्बर तक फ्री में अपडेट करवाये अपना आधार कार्ड, बच्चों के आधार कार्ड के लिए ये है गाइडलाइन्स...

UIDAI Aadhar Card: Get your Aadhaar card updated for free by September 14, here are the guidelines for children's Aadhaar cards... UIDAI Aadhar Card : 14 सितम्बर तक फ्री में अपडेट करवाये अपना आधार कार्ड, बच्चों के आधार कार्ड के लिए ये है गाइडलाइन्स...

UIDAI Aadhar Card : 14 सितम्बर तक फ्री में अपडेट करवाये अपना आधार कार्ड, बच्चों के आधार कार्ड के लिए ये है गाइडलाइन्स...
UIDAI Aadhar Card : 14 सितम्बर तक फ्री में अपडेट करवाये अपना आधार कार्ड, बच्चों के आधार कार्ड के लिए ये है गाइडलाइन्स...

UIDAI Aadhar Card :

 

नया भारत डेस्क : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड पर फ्री ऑनलाइन डिटेल्स अपडेट करने की समय सीमा तीन महीने के लिए बढ़ा दी थी। इस साल की शुरुआत में, UIDAI ने नागरिकों को अपने आधार कार्ड में बिना किसी फीस ऑनलाइन डिटेल्स अपडेट करने की अनुमति दी थी। सभी आधार कार्ड धारक 14 सितंबर तक, अगर जरूरी हो तो अपने आधार कार्ड में बदलाव कर सकते हैं। यह पहल डिजिटल इंडिया का हिस्सा है, जिसमें UIDAI नागरिकों को MyAadhaar Portal पर मुफ्त दस्तावेज़ अपडेट सर्विस का फायदा उठाने का मौका दे रहा है।

आधार कार्ड पर मौजूद अपनी डेमोग्राफिक जानकारी आप ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं और ऐसा 14 सितंबर तक फ्री में करने का विकल्प मिल रहा है। डेमोग्राफिक जानकारी में नाम, एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, मोबाइल नंबर और ईमेल जैसी जानकारी शामिल है। पहले यह जानकारी अपडेट करने के लिए आपको 50 रुपये का भुगतान करना पड़ता था। हालांकि फोटो, फिंगरप्रिंट या आइरिस जैसी जानकारी नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर ही अपडेट की जा सकती है। (UIDAI Aadhar Card)

क्यों जरूरी है आधार अपडेट करना?

UIDAI ने उन भारतीय नागरिकों के लिए आधार कार्ड अपडेट करना अनिवार्य कर दिया है, जिनकी जानकारी 10 साल से पहले अपडेट या रजिस्टर हुई थी। यानी 10 साल में एक बार आधार कार्ड अपडेट करवाना ही होगा, जिससे इससे जुड़ा डाटाबेस अप-टू-डेट रहे। एजेंसी ने साफ किया है कि कई नागरिक अपने शहर या ए्ड्रेस अपडेट करते रहते हैं इसके अलावा मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस जैसी जानकारी भी बदलती है। इसे अपडेट रखना जरूरी है। (UIDAI Aadhar Card)

बच्चों के आधार कार्ड की गाइडलाइन्स

सपकार की ओर से बच्चों के आधार कार्ड अपडेट करवाने से जुड़ी नई गाइडलाइन्स शेयर की गई हैं। इन गाइडलाइन्स में साफ किया गया है कि बच्चों की उम्र 15 साल होते ही उनके बायोमेट्रिक्स अपडेट करवाना अनिवार्य है। इस तरह सरकार तय करना चाहती है कि बच्चों के बड़े होने के साथ-साथ उनकी जानकारी डाटाबेस में अपडेट होती रहे। आधार से जुड़े फ्रॉड्स रोकने के लिए भी इसपर जानकारी अपडेट करवाते रहनी चाहिए। (UIDAI Aadhar Card)