Solar Pump Yojana : किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी! इस योजना के अंतर्गत खेतों पर लगाए जायेंगे सोलर पंप, ऐसे उठायें फायदा...
Solar Pump Yojana: Great news for farmers! Solar pumps will be installed on the fields under this scheme, take advantage like this... Solar Pump Yojana : किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी! इस योजना के अंतर्गत खेतों पर लगाए जायेंगे सोलर पंप, ऐसे उठायें फायदा...




Solar Pump Yojana :
नया भारत डेस्क : किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. जिसमें सोलर पंप लगाकर किसान अब अपने खेतों की सिंचाई कर सकेगा. जिसको लेकर कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (सोलर फोटोवोल्टाइट पंप योजना) के अन्तर्गत किसानों के खेतों पर सोलर पंप लगाए जाएंगे. (Solar Pump Yojana)
किसानों को सोलर पंप उप कृषि निदेशक कार्यालय की ओर से अनुदान पर दिया जा रहा है. जिसमें कृषक का विभागीय वेबसाइट www.upagriculture.com पर पंजीकरण होना व कराना अनिवार्य है. जहां पर आवेदन करने के बाद किसान को सोलर पंप का टोकन कृषि विभाग द्वारा जनरेट किया जाएगा. (Solar Pump Yojana)
जिसमें राज्य सरकार 30 फीसदी व केन्द्र सरकार 30 फीसदी अनुदान देगी. शेष 60 फीसदी अंश किसान को वहन करना होगा. कृषकों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। सोलर पंप के लिए बुकिंग जनपदवार एवं क्षमतावार आंवटित लक्ष्य के सापेक्ष 200 प्रतिशत तक की जाएगी. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को पीएस कुसुम योजना के तहत 27,250 सोलर पंपों का आवेदन किया गया है. (Solar Pump Yojana)
किसानों को 27,250 सोलर पंपों का आवंटन
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत किसानों को 27,250 सोलर पंपों का आवंटन किया है. इसके अलावा प्रदेश में FPO एवं कृषि स्नातकों को ड्रोन पर 40%-50% अनुदान दिया जा रहा है. (Solar Pump Yojana)
कुसुम योजना के तहत सोलर पंपों पर मिलती है 60 प्रतिशत की सब्सिडी
प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत सरकार किसानों को 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी पर सोलर पंप मुहैया कराई जाती है. किसानों के साथ-साथ ये पंप पंचायतों और सहकारी समितियों को इसी अनुदानित कीमत पर दिए जाते हैं. इसके अलावा सरकार अपने खेतों के आसपास सोलर पंप संयंत्र स्थापित करने के लिए लागत के 30 प्रतिशत तक का लोन उपलब्ध करा रही है. इस हिसाब से किसानों को इस प्रोजेक्ट का केवल 10 प्रतिशत राशि खर्च करना होता है. (Solar Pump Yojana)
किसानों के लिए सिंचाई की समस्या सुलझा सकते हैं सोलर पंप
साल 2022 उत्तर प्रदेश के 62 से ज्यादा जिले सूखे की स्थिति का सामना करना पड़ा था. बिजली से सिंचाई किसानों के लिए काफी महंगी साबित हो रही है. डीजल पंपों के सहारे सिंचाई भी किसानों की जेब पर बुरा असर डाल रही है. स्थिति को देखते हुए अन्य विकल्पों की तलाश की जा रही थी. अब इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को सोलर पंप दे रही है. उत्तर प्रदेश सरकार का ये फैसला सिंचाई को लेकर उनकी समस्या को काफी हद तक सुलझाया जा सकता है. (Solar Pump Yojana)