NEET UG Cut off 2023 : छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस बार नीट यूजी में 300 नंबर वालों को भी मिलेगा मेडिकल कॉलेज, जल्दी से यहाँ करें आवेदन...
NEET UG Cut off 2023: Great news for the students! This time those with 300 marks in NEET UG will also get medical college, apply here quickly... NEET UG Cut off 2023 : छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस बार नीट यूजी में 300 नंबर वालों को भी मिलेगा मेडिकल कॉलेज, जल्दी से यहाँ करें आवेदन...




NEET UG Cut off 2023 :
नया भारत डेस्क : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) रिजल्ट से पहले नीट यूजी 2023 की आंसर की जारी करेगी। जिसके बाद ही नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी किया जाएगा। एनटीए नीट यूजी 2023 की आंसर की इस ऑफिशियल वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ पर जारी की जाएगी। छात्र इस वेबसाइट पर विजिट कर आंसर की डाउनलोड कर अपने मार्क्स चैक कर सकेंगे। (NEET UG Cut off 2023)
बता दें कि एनटीए जल्द ही नीट यूजी 2023 की आंसरी की जारी करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सप्ताह किसी भी दिन एनटीए नीट यूजी 2023 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर सकता है। इस बार देश भर के 692 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 105733 सीटें उपलब्ध हैं। विद्यार्थियों को उनके स्कोर के आधार पर रैंक दी जाएगी। (NEET UG Cut off 2023)
एम्स नई दिल्ली सहित देश के शीर्ष मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) द्वारा आयोजित ऑल इंडिया कोटा (एआईक्यू) काउंसलिंग के जरिए किय जाएगा। पिछले कुछ सालों के ट्रेंड्स को देखते हुए नीट परीक्षा में 300 से 400 के बीच स्कोर प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स के लिए संभावित मार्क्स vs रैंक एवं पर्सेंटाइल इस प्रकार है – (NEET UG Cut off 2023)
नीट मार्क्स नीट रैंक नीट परसेंटाइल
400-351 1,79,226- 2,41,657 89.80845866 – 86.25837041
350-301 2,43,139 – 3,20,666 86.17409768 – 81.76558761
300-251 3,22,702 – 4,17,675 81.64981212 – 76.24924939
NEET : 300 से 400 का नीट स्कोर स्वीकार करने वाले डीम्ड मेडिकल कॉलेज
पिछले साल इन मेडिकल कॉलेजों ने नीट यूजी परीक्षा में 300-400 अंक हासिल करने वाले छात्रों को एडमिशन दिया था।
- भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज पुणे, क्लोजिंग रैंक- 2,43,326, क्लोजिंग स्कोर- 363
- इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड एसयूएम हॉस्पिटल, भुवनेश्वर, क्लोजिंग रैंक- 2,27,917 क्लोजिंग रैंक- 374,
- महर्षि मार्कंडेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, मुल्लाना- क्लोजिंग रैंक-2,71,228 क्लोजिंग स्कोर-344
- एमजीएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, नवी मुंबई- क्लोजिंग रैंक- 2,01,655 क्लोजिंग स्कोर- 393
- एमजीएम मेडिकल कॉलेज, औरंगाबाद क्लोजिंग रैंक- 2,43,493 क्लोजिंग स्कोर- 363
- श्री बीएम पाटिल मेडिकल कॉलेज, विजयपुर क्लोजिंग रैंक- 2,73,679 क्लोजिंग स्कोर- 343
- श्री रामचंद्र मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, चेन्नई क्लोजिंग रैंक- 2,30,552 क्लोजिंग स्कोर-372
- श्री सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर, बेंगलुरु क्लोजिंग रैंक-3,20,986 क्लोजिंग स्कोर- 314
- श्री सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज, तुमकुर , क्लोजिंग रैंक- 2,45,742 , क्लोजिंग स्कोर-361
- येनेपोया मेडिकल कॉलेज, मैंगलोर क्लोजिंग रैंक– 2,04,956 क्लोजिंग स्कोर– 390