CBSE Board Exams 2024 : बड़ी खबर! पूरी तरह बदल गया सीबीएसई बोर्ड का एग्जाम पैटर्न, अब ऐसे पूछे जाएंगे सवाल, जाने डिटेल...

CBSE Board Exams 2024: Big news! The exam pattern of CBSE board has completely changed, now questions will be asked like this, know the details... CBSE Board Exams 2024 : बड़ी खबर! पूरी तरह बदल गया सीबीएसई बोर्ड का एग्जाम पैटर्न, अब ऐसे पूछे जाएंगे सवाल, जाने डिटेल...

CBSE Board Exams 2024 : बड़ी खबर! पूरी तरह बदल गया सीबीएसई बोर्ड का एग्जाम पैटर्न, अब ऐसे पूछे जाएंगे सवाल, जाने डिटेल...
CBSE Board Exams 2024 : बड़ी खबर! पूरी तरह बदल गया सीबीएसई बोर्ड का एग्जाम पैटर्न, अब ऐसे पूछे जाएंगे सवाल, जाने डिटेल...

CBSE Board Exams 2024 :

 

नया भारत डेस्क : सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए प्रैक्टिस सेट जारी किए हैं. इस साल बोर्ड ने एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम में काफी बदलाव किया है. ऐसे में छात्रों के लिए नया पैटर्न समझना बहुत जरूरी है. इसके बिना बोर्ड एग्जाम में अच्छे मार्क्स हासिल कर पाना मुश्किल हो जाएगा. (CBSE Board Exams 2024)

देश-विदेश के लाखों स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 देंगे. सीबीएसई बोर्ड हर साल पेपर शुरू होने से पहले सैंपल पेपर जारी करता है. इससे स्टूडेंट्स को अंदाजा लग जाता है कि पेपर में किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे. इस साल सीबीएसई बोर्ड ने एग्जाम पैटर्न (CBSE Board Exam Pattern), मार्किंग स्कीम और पेपर फॉर्मेट में काफी बदलाव किया है. (CBSE Board Exams 2024)

रटकर एग्जाम देने से मिलेगी राहत 

सीबीएसई के अधिकारियों के मुताबिक विद्यार्थियों के लिए 10वीं व 12वीं की परीक्षा के प्रारूप और अंक योजना में बदलाव काफी फायदेमंद साबित होगा. इससे रटकर परीक्षा देने की योजना खत्म होगी और विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार हो सकेंगे. सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर अजीत दीक्षित ने बताया कि सीबीएसई में विद्यार्थियों में परीक्षा के दबाव को कम करने के लिए यह कदम उठाया है. इससे परीक्षार्थियों को काफी लाभ होगा वर्ष 2024 के बोर्ड परीक्षा में योग्यता आधारित प्रश्नों की संख्या बढ़ेगी. (CBSE Board Exams 2024)

नए सैंपल पेपर जारी

इसे समझाने के लिए बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं के नए सैंपल पेपर भी जारी किए गए हैं, ताकि सीबीएसई बोर्ड के छात्र यह जान सकेंगे कि आगामी बोर्ड परीक्षा में किसी प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे और मार्किंग स्कीम क्या होगी. सीबीएसई बोर्ड के छात्र आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए सैंपल क्यूश्चन पेपर सब्जेक्ट वाइज बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. (CBSE Board Exams 2024)

जानें किस तरह पूछे जाएंगे सवाल

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में कंपीटेंसी प्रश्न पूछे जाएंगे. कक्षा 10वीं में कंपीटेंसी (Competency Focused Questions)/केस बेस्ड, सोर्स बेस्ड इंटिग्रेडेट या अन्य टाइप के 50 प्रतिशत सवाल होंगे. रेस्पांस टाइप एमसीक्यू प्रश्न 20 प्रतिशत और कंस्ट्रक्डेट रेस्पांस क्यूश्चन (शॉर्ट आंसर/ लॉन्ग आंसर टाइप प्रश्न) 30 प्रतिशत होंगे. (CBSE Board Exams 2024)

वहीं कक्षा 12वीं में कंपीटेंसी (Competency Focused Questions)/ केस बेस्ड, सोर्स बेस्ड इंटिग्रेडेट या अन्य टाइप के 40 प्रतिशत प्रश्न होंगे. रेस्पांस टाइप एमसीक्यू प्रश्न 20 प्रतिशत और कंस्ट्रक्डेट रेस्पांस क्यूश्चन (शॉर्ट आंसर/ लॉन्ग आंसर टाइप प्रश्न) 40 प्रतिशत होंगे. सीबीएसई बोर्ड ने पिछले साल ही बोर्ड परीक्षाओं में भी कंपीटेंसी बेस्ड प्रश्न शामिल किए थे. (CBSE Board Exams 2024)

परीक्षा से पहले देना होगा प्री-बोर्ड एग्जाम

नए सैंपल पेपर के अनुसार बोर्ड परीक्षा से पहले स्टूडेंट को स्कूल प्री-बोर्ड एग्जाम देना होगा. बोर्ड ने साल 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में एबिलिलिट बेस्ड प्रश्नों की संख्या बढ़ाई है. सैंपल पेपर में सीबीएसई कक्षा 10वीं में 50 प्रतिशत और कक्षा 12वीं में 40 प्रतिशत एबिलिटी बेस्ड प्रश्न होंगे. बोर्ड परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप, शॉर्ट आंसर टाइप और लॉन्ग आंसर टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे. पिछले वर्षों की परीक्षाओं की तुलना में शॉर्ट आंसर और लॉन्ग आंसर टाइप प्रश्नों की संख्या कम होगी. छात्रों को तीन घंटे के भीतर 15 से 35 सवालों का जवाब लिखना होगा. (CBSE Board Exams 2024)

तीन घंटे की होगी परीक्षा

सीबीएसई बोर्ड के जारी सैंपल पेपर में 12वीं में क्षमता आधारित प्रश्नों की संख्या 40 होगी. वेबसाइट के माध्यम से यह जानकारी उपलब्ध करा दी गई है. इसी सैंपल पेपर के आधार पर वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा होगी. वर्ष 2023 में दसवीं में 30 प्रतिशत और 12वीं में 20 प्रतिशत क्षमता आधारित प्रश्न पूछे गए थे. 2024 में क्षमता आधारित प्रश्नों की संख्या बढ़ा दी गई है. परीक्षा का समय तीन घंटे का ही होगा. यह क्षमता आधारित प्रश्न, वस्तुनिष्ठ, लघु उत्तरीय और दीघ उत्तरीय होंगे. (CBSE Board Exams 2024)